बिलासपुर 24 जनवरी 2023। बिलासपुर पुलिस के कुछ कर्मचारी अच्छे कार्यों के लिए भी जाने जाते है। ऐसा ही एक अच्छा कार्य सकरी थाना के आरक्षक सत्यार्थ शर्मा ने किया है।आपको बता दे की आरक्षक ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था की उसलापुर ओवरब्रिज के पास उन्हें एक मोबाइल C 1007 मिला जिसे उन्होंने चालू रखा और जब मोबाइल मालिक का फोन आया तो उसे उसका मोबाइल वापस लौटाया गया है ।मोबाइल मालिक एक 61 साल के सुशील डूबे का था जिन्हे मोबाइल वापस मिला तो खुशी से गदगद हो गए और आरक्षक सत्यार्थ शर्मा को धन्यवाद दिया।
0 Comments