बिलासपुर 03 नवंबर 2022।बिलासपुर की कोतवाली पुलिस ने जमीन ना बेचने पर मां बेटे का अपहरण करने वाले आदतन गुंडा बदमाश ऋषभ पनीकर और नरेंद्र मोटवानी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।शहर में लगातार अशांति और भय का माहौल पैदा करने वाले ऋषभ पनिकर और नरेंद्र मोटवानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनका आज जुलूस निकाला,दरअसल 2 नवंबर को कोतवाली थाने पहुंचकर नाबालिक द्वारारिपोर्ट लिखाई गई थी कि, दयालबंद में स्थित 4000 स्क्वायर फीट जमीन ना बेचने पर उसे और उसकी मां को ऋषभ पनीकर और नरेंद्र मोटवानी ने गांधी चौक के पास जबरदस्ती गाड़ी में बैठा कर अपने ऑफिस ले गया और वहां उनसे जोर जबरदस्ती करने के साथ साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है।
मामले में पुलिस ने तत्काल आदतन बदमाशो के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी इस दौरान एक मामले के सिलसिले में आरोपी ऋषभ पनीकर तोरवा थाने पहुंचा इस दौरान पुलिस वालों ने उसकी पहचान कर ली और सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई इस दौरान आरोपियों को बहला-फुसलाकर थाने में ही रखा गया था। जिसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे और उसके विधिवत गिरफ्तारी की गई, इसके बाद मामले का खुलासा कर आरोपियों का जुलूस भी कोतवाली थाने से लेकर सिम्स हॉस्पिटल तक निकाला गया है
0 Comments