बिलासपुर। बिलासपुर एस एस पी पारुल माथुर ने सभी थाना प्रभारी को अवैध कारोबार जुआ, सट्टा पर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए हैं।जिस पर आज कोनी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की घुटकू रेल लाइन के पास जुआरियों का मजमा लगा है।जिस सूचना को थाना प्रभारी ने उच्च अधिकारियों को दे कर उचित दिशा निर्देश प्राप्त कर कार्यवाही की गई जहा मौके से पुलिस ने जुआ खेलते दस जुआरियों को रंगे हाथ गिरफतार किया है मौके से कुछ जुआरी भागने में कामयाब रहे जुआरियों से पुलिस ने 41290 रूपये जप्त किया है।
पकड़े गए जुआरियों में:-
1.शुभम करोसीया पिता संतोष करोसिया उम्र 25 वर्ष निवासी बंगाली पारा सरकंडा
2. मुन्ना पाली पिता सुंदर पाली उम्र 42 वर्ष निवासी प्रेमनगर चनाडोंगरी तखतपुर
3.बिसाहू मरार पिता स्व.राम समय मरार उम्र 60वर्ष निवासी बंधवापारा घुटकु
4.रमेश बघेल पिता संतराम बघेल उम्र 33 वर्ष निवासी सतनामी पारा चनाडोंगरी तखतपुर
5.प्रमोद बघेल पिता श्रीचंद बघेल उम्र 32 वर्ष निवासी सतनामी पारा चनाडोंगरी तखतपुर
6.सुखीराम बंजारे पिता जुठेल बंजारे उम्र 27 वर्ष निवासी सतनामी पारा तपसयाकला कोटा
7. अश्वनी कुमार खरे पिता विजय खरे उम्र 26 वर्ष निवासी तृप्ति नगर बिरकोना
8.आलोक श्रीवास पिता गोरे लाल श्रीवास उम्र 30 वर्ष निवासी यमुना नगर मंगला
9.प्रदीप कुमार पिता अजीत राम उम्र 33वर्ष निवासी बजरंग नगर सकरी
10.किशोर सूर्यवंशी पिता जीवन लाल सूर्यवंशी उम्र 36 वर्ष निवासी बरपाली जरौंधा तखतपुर
0 Comments