Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शराब पीने के नाम से पैसे की मांग करने व गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को तोरवा पुलिस ने चंद घंटों में किया गिरफ्तार...,घटना कर फरार था आरोपी


बिलासपुर 20 सितंबर 2022। बिलासपुर शहर में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक मामला फिर तोरवा में आया जिसमे की प्रार्थिया अनिता चौधरी पति सुनील चौधरी उम्र 35 वर्ष पता हेमू नगर ने शिकायत की थी कि इसका भाई प्रमोद चौधरी इसके घर के पास आकर शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी की लिखित शिकायत पर से थाना तोरवा में उक्त अपराध धारा कायम कर विवेचना में लिया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए, उ.पु.म. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  राजेंद्र कुमार जयसवाल व नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में थाना तोरवा से विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की पतासाजी कर तत्काल चंद घंटों के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना तोरवा प्रभारी फैजुल होदा शाह उप निरीक्षक अमृत साहू प्रधान आरक्षक 591 किशन लाल 280 दिनेश सिंह आरक्षक 544 अनूप किंडो आरक्षक 541 रामलाल राठौर का विशेष सराहनीय योगदान रहा है।

Post a Comment

0 Comments