Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शराब पीने पैसा नही देने पर तीन बदमाशो ने युवक की कर दी पिटाई, सिरगिट्टी थाने में अपराध हुआ दर्ज...



बिलासपुर 23 अगस्त 2022। बिलासपुर में लगातार अपराधो में वृद्धि होती जा रही है। बिलासपुर पुलिस शहर में बढ़ते अपराधो पर अंकुश लगा पाने में पूरी तरह फेल होती नजर आ रही है।आपको बता दे कि आए दिन शहर में चाकू बाजी,लूट हत्या जैसी वारदाते घटित हो रही है।


आज ऐसा ही एक मामला  फिर सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत सामने आया है।जिसमे दुकान की रकम लेने जा रहे युवक पर तीन बदमाशो ने बेस स्टिक व डंडे से वार कर प्रार्थी युवक पर हमला कर दिया है।
(प्रार्थी युवक गोलू गुप्ता)

मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के दिल्ली  पब्लिक स्कूल तिफरा के पास की है जहा नारियल कोठी दयालबंद में रहने वाला युवक गोलू गुप्ता जिसकी दुकान बुधवारी बाजार में है।

 
प्रार्थी युवक गोलू गुप्ता अपनी दुकान की वसूली करने चकरभाठा जा रहा था की तभी तीन बदमाशो ने गोलू गुप्ता की कार को ओवर टेक कर कार को रुकवा कर शराब पीने के लिए सात सौ रुपए की मांग की जिसका विरोध कर प्रार्थी गोलू ने पैसे देने से इनकार कर दिया जिस पर आरोपी युवक जैकी सोनकर, बच्चा सोनकर, छोटू केशरी ने अपने पास रखे बेस स्टिक व डंडे से गोलू के साथ मारपीट करने लगे जिससे की गोलू का मोबाइल फोन टूट गया और गोलू ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई जिसकी शिकायत गोलू गुप्ता के द्वारा  सिरगिट्टी थाना में की गई है युवक गोलू गुप्ता की शिकायत पर थाना सिरगिट्टी ने मामले में अपराध दर्ज करते हुए आरोपी युवकों के खिलाफ भादवि 341,294,323,327,427,34 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।अभी तक आरोपी युवक फरार है।

Post a Comment

0 Comments