Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

काँग्रेस नेता तैयब हुसैन को मिली बांकीमोंगरा क्षेत्र के बीआरओ पद की ज़िम्मेदारी,अमन मेमन व साथियों ने दी बधाई व शुभकामनाएं...


बिलासपुर 08 जुलाई 2022।बिलासपुर अखिल भारतीय चुनाव प्राधिकरण के अनुमोदन से छत्तीसगढ़ चुनाव अधिकारी(पीआरओ) हुसैन दलवाई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मीडिया को ये जानकारी दी है कि प्रदेश के समस्त 307 नगर/ब्लॉक काँग्रेस कमेटियों में संगठन चुनाव 2022-27 हेतु ब्लॉक निर्वाचन अधिकारियों (बी आर ओ) की नियुक्ति की गई है। 

इन अहम ज़िम्मेदारियों में कोरबा के बांकीमोंगर क्षेत्र के बी आर ओ पद की ज़िम्मेदारी बिलासपुर क्षेत्र के पुराने कांग्रेस नेता तैयब हुसैन को सौंपी गई है। 

कांग्रेस के प्रदेश संगठन में कुशल रणनीतिकार कह जाने वाले तैयब हुसैन को इस महत्वपूर्ण पद की ज़िम्मेदारी मिलने पर उनके करीबियों ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में अमन मेमन, कमरान मेमन,अतिक खान,हर्ष पाण्डे, संजय शुक्ला प्रमुख हैं।

Post a Comment

0 Comments