Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आईजी की अपील का दिखने लगा असर,आने लगी खुले बोर की सूचनाएं, पुलिस ने खुले बोर को बंद करवाना किया शुरू...



बिलासपुर 20 जून 2022।बिलासपुर रेंज आईजी रतन लाल डांगी द्वारा खुले बोर की सूचना देने की अपील का असर अब सामने आने लगा है। अपील करने के बाद 1 दिन में ही कई खुले बोर की जानकारी आईजी को लोगो ने भेजी है। आईजी के निर्देश पर सक्रिय हुई पुलिस ने खुले बोरो को बंद करवाना भी शुरू कर दिया है। 

ज्ञातव्य है कि कि पिछले शुक्रवार को जांजगीर जिले के मालखरौदा ब्लाक के ग्राम पिहरीद में दस वर्षीय बच्चा राहुल साहू बोर के खुले गड्ढे में गिर गया था। जिसे एनडीआरएफ़,एसडीआरएफ़, भारतीय सेना व जिला प्रशासन तथा पुलिस ने सँयुक्त अभियान चला कर 105 घण्टो के लंबे समय उपरांत निकालने में सफलता हासिल की थी। ऑपरेशन का सुपरविजन करने रेंज आईजी रतनलाल डांगी ने भी 4 से 5 बार गांव का दौरा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए थे। आईजी राहुल के स्वास्थ्य की जानकारी लेने अपोलो भी गए थे।

दुबारा एसी घटनाओ की पुनरावृत्ति न हो इसलिए आईजी डांगी ने कल  बिलासपुर रेंज के लोगो के लिए अपील जारी की थी । अपील जारी करते हुए आईजी ने बिलासपुर संभाग के समस्त नागरिकों से निवेदन किया था कि  आपके आसपास यदि कोई बोरवेल जिसे खुला छोड़ दिया गया हो जिससे कोई दुर्घटना हो सकती है ।
तत्काल उसकी फ़ोटो एवं लोकेशन मेरे इस मोबाइल नम्बर 9479193000 पर WhatsApp कर सकते है । इसके साथ ही आईजी ने इसकी महत्ता बताते हुए कहा था कि "आपका यह सहयोग किसी एक व्यक्ति की जान बचा सकता है 
यह भी एक मानव एवं देश सेवा का तरीक़ा है".

आईजी डांगी के इस अपील के बाद इसका बड़ा असर हुआ है। लोग जागरूक होकर  उनके नम्बर पर खुले बोर की फ़ोटो   व लोकेशन लोग भेजने लगे है। जिसे आईजी डांगी सम्बन्धित जिले के एसपी को भेज कर पीएचई डिपार्टमेंट से समन्वय स्थापित कर बंद करवाने के निर्देश जारी किए हैं। आईजी के निर्देश के बाद कई जगहों में पुलिसकर्मियों ने खुद ही खुले बोरो को बंद करवाया है। बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 9 देवांगन मोहल्ले में साल भर से खुले बोर को पुलिस ने बंद करवाया है। इसी तरह रायगढ़ जिले के सारंगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम डनसरा के बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल के पास खुले बोर को भी बंद करवाने के निर्देश आईजी ने दिये हैं। शक्ति के पोर्था ब्रिज के पास भी खुले बोर को आईजी को मिली सूचना के बाद उनके निर्देश पर बंद करवाया गया है।

इस सम्बंध में आईजी डांगी का कहना है कि खुले बोर से होने वाली दुर्घटनाओं से लोगो को जागरूक करने को यह तरीका अपनाया गया है। आईजी डांगी का कहना है कि जानबूझकर कर खुले बोर छोड़ कर गम्भीर लापरवाही करने पर खोदने वाले व बोर मालिक दोनो के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। ताकि राहुल साहू जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Post a Comment

0 Comments