बिलासपुर 17 जून 2022।बिलासपुर अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष संत कुमार नेताम ने eow व एन्टी करप्शन ब्यूरो रायपुर में विकास तिवारी व पूर्व डीईओ पी, दशरथी के खिलाफ शिकायत की है।eow/acb के पत्र में लेख किया गया है कि कोविड19 में शासन के निर्देश पर छ ग के सभी जिलों में अनुकम्पा नियुक्ति किया गया है।जिसमे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिलासपुर के अधिकारियों द्वारा 8 अपात्र अभ्यर्थियों को पात्र बनाकर एवम सभी नियमों को ताक पर रखकर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई है जिसमे 8 अभ्यर्थियों को वेतन प्रदान किया गया है।जिससे शासन को लाखों रुपये की आर्थिक छती पहुची हैं, जिसकी प्राथमिक जाँच लोक शिक्षण संचालनालय नया रायपुर छत्तीसगढ़ के आदेश क्रमांक/सतर्कता अ बिलासपुर/170/2021/ 180/नया रायपुर दिनांक 29,3,2022 के तारतम्य में हुई है जिसमें निम्न अधिकारी/ कर्मचारी /अपात्र अभ्यर्थियों को दोषी पाया गया है व समस्त दस्तावेज सौपकर एसीबी से दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
0 Comments