Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बिलासपुर के सिविल लाइन थाने के सामने खतरनाक हादसा.. .,नगर निगम की पोल खोलता डिवाइडर के बीच मे लगा पोल...

बिलासपुर 04 मई 2022।बिलासपुर शहर के मध्य में स्थित सिविल लाइन थाने के सामने आज फिर एक खतरनाक हादसा हो गया जिसमें कई लोगों की जान बाल-बाल बच गई।
दरअसल अचानक बदले मौसम से शहर में तेज हवा और हल्की बूंदाबांदी हो रही थी इस दौरान सिविल लाइन थाने के सामने मुख्य सड़क के डिवाइडर पर नगर निगम द्वारा लगाए गए लाइट पोल अचानक गिरने लगे एक के बाद एक लगातार तीन लाइट पोल रोड के ऊपर आते जाते गाड़ियों पर गिरे जिससे आने जाने वालों के बीच हड़कंप मच गया।

(कार सवार जिसकी कार पर पोल गिरा)

एक लाइट पोल तो चलती कार के पिछले हिस्से में गिर गई जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई इस दौरान एक बाइक सवार भी अंधेरा होने के कारण रोड़ पर पड़े पोल से टकरा गया गनिमत है कि उक्त बाइक सवार को कोई गंभीर चोट नही आई है। जिसमें बाइक सवार की जान बाल बाल बची है। नगर निगम लगा द्वारा लगाया गए पोल कितने कमजोर है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कुछ दिनों पहले इसी लाइन पर लगा एक पोल अचानक गिर गया था। स्थानीय लोगों द्वारा घटना के बाद इसकी सूचना नगर निगम को दी गई लेकिन अब तक नगर निगम का कोई भी अमला मौके पर नहीं पहुंचा है जिससे यातायात को बाधित हो रहा  है और दुर्घटना का भी खतरा बना हुआ है।

(कार जिसमे पोल गिरा)

Post a Comment

0 Comments