Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ACCU व थाना सिविल लाइन पुलिस की नशे के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही...,प्रतिबंधित इंजेक्शन व नशीली सामग्री के साथ एक आरोपी गिरफ्तार...




बिलासपुर 07 मई 2022।बिलासपुर एन्टी सायबर क्राइम एवं थाना सिविल लाईन थाना की संयुक्त टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को ग्रिफ्तार कर उसके पास से प्रतिबंधित इंजेक्शन तथा नशीली सामग्री बड़ी मात्रा में जप्त किया गया है।

बिलासपुर सिविल लाइन थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता से मिली जानकारी के अनुसार ऐंटी सायबर क्राइम यूनिट एवं थाना सिविल लाईन से एक संयुक्त टीम नशे के खिलाफ कार्रवाई हेतु लगाई गई थी।टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मिनी बस्ती बडे जैतखाम के पास अवैध नशीली इंजेक्शन की बिक्री कर रहा है। सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम मौके की ओर रवाना की गयी। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी किया गया उसी दौरान एक व्यकि पुलिस को आता देख भागने की फिराक मे था जिसे टीम द्वारा दौडा कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम राहुल लहरे मिनी बस्ती का रहने वाला बताया, जिसके पास रखे थैला को चेक करने पर थैले मे 439 नग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन IUPRINE 2ml ampoule buprenorphine injection मिला तथा 1375 शीशी Pheniramine Maleate injection IP Avil तथा बिकी रकम  25 सौ रुपये जिसकी कुल कीमत करीबन 40 हजार रुपये मिला जिसे आरोपी के कब्जे से विधिवत् जप्त किया गया। आरोपी राहुल लहरे के विरूद्ध थाना सिविल लाईन मे धारा 21, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को  गिरफ्तार किया गया तथा न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में Accu प्रभारी हरविंदर सिंह,थाना प्रभारी सिविल लाइन जय प्रकाश गुप्ता,सउनि. भरत राठौर, आर. सरफराज खान,विकाश यादव,देवेंद्र दुबे, राजेश नारंग,मनोज बघेल व Accu से प्र.आर.पुहुप,आर.बलबीर सिंह,निखिल जाधव,अतुल सिंह, विवेक राय,सत्यप्रकाश पाटले की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Post a Comment

0 Comments