वादाखिलाफी करने वाली सरकार को अपना वादा पूरा करते हुए, सभी अनियमित कर्मचारियों को नियमित करना ही होगा, अन्यथा पार्टी करेगी बड़ा आंदोलन - प्रियंका शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता आम आदमी पार्टी
लाठीचार्ज दुखद है, अविलम्ब जेल भेजे गए लोगो विद्युत संविदा कर्मचारियों को रिहा कर मामले वापस ले सरकार, वरना होगा उग्र आंदोलन - आम आदमी पार्टी यूथ विंग
बिलासपुर 24 अप्रैल 2022।बिलासपुर आप यूथ विंग के प्रदेश के नेता अनिलेश मिश्रा व बिलासपुर यूथ विंग के जिला अध्यक्ष भागवत साहू के नेतृत्व में कल की घटना, जिसमे रायपुर में विद्युत विभाग संविदा कर्मचारियों के साथ बर्बरता पूर्वक हुये लाठी चार्ज व गिरफ्तारी हुई, उसके विरोध में आम आदमी पार्टी के युवा विंग ने पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में बिलासपुर जिला के नेहरू चौक पर भी प्रदर्शन किया गया।
पार्टी की युवा विंग के नीतू मिश्रा द्वारा बताया गया कि रिहाई की मांग को लेकर, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू जी के आवास पर कल भी आम आदमी पार्टी ने बिना देरी किये विरोध प्रदर्शन किया था।
बिलासपुर जिले के प्रदर्शन में प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला में संबोधित करते हुए बोला कि अनियमित कर्मचारियों व आंदोलनकारियों के आवाज को दबाना चाहती है प्रदेश की तानाशाह सरकार, प्रियंका आगे कहती है कि संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण जल्द हो, यह भी सवाल किया कि किसके इसारे पर लाठीचार्ज हुआ , यह बात भी बताये सरकार सार्वजनिक बताये।
नगर अध्यक्ष उज्ज्वला कराडे ने बोला कि पहले सरकार में बड़े बड़े वादे किए, सरकार ने बोला कि छटनी नही होगी लेकिन अब, जब सरकार में है, तो उसके उलट काम हो रहा है।
यूथ विंग के भागवत साहू व अनिलेश मिश्रा ने बताया कि दिनाक 24 अप्रैल 2022 को आम आदमी पाटी छत्तीसगढ़ और आप यूथ विंग छत्तीसगढ़ आप नगर बिलासपुर के द्वारा बिलासपुर जिला मुख्यालयो में धरना-प्रदर्शन किया गया है, यदि अविलम्ब जेल निरुद्ध संविदा कर्मचारियों को रिहा नही किया गया, तो आम आदमी पार्टी का युवा विंग पूरे राज्य में अनियमित कर्मचारियों को एक करके, बड़ा व उग्र आंदोलन करेंगे।
यूथ विंग के शंकर कश्यप ने जानकारी दी कि आप यूथ विंग बिलासपुर जिला के द्वारा स्थान
बिलासपुर नेहरू चौक पीपल पेड के पास मे छत्तीसगढ़ के तानाशाह सरकार के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू व भुपेश बघेल सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर, पुतला फूंका गया।
प्रदर्शन मे प्रदेश कमेटी से प्रदेश प्रवक्ता अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला , प्रदेश यूथ विंग के नेता अनिलेश मिश्रा, बिलासपुर जिला की शहर अध्यक्ष डा. उज्जवला कराडे, बिलासपुर यूथ जिला अध्यक्ष भागवत साहू , यूथ जिला संगठन मंत्री शंकर कश्यप, बिलासपुर विधानसभा अध्यक्ष रेखा भंडारी,बिल्हा विधानसभा अध्यक्ष संजय गढेवाल,सक्रिय साथी आशना जायसवाल, संतोष बंजारे, ज़ाकिर अली, नीतू मिश्रा,नीलोत्पल शुक्ला,अब्दुल अज़ीज, जिया खान, संजय सूर्यवंशी,अंकिता,राकेश रायकेश सहित ढेरो कार्यकर्ता साथीगण उपस्थित रहे।
0 Comments