Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कोटा थाना क्षेत्र के गनियारी,चोर भट्टी,नेवरा में खुले आम बिक रही अवैध शराब....


एक अधिकारी को 15 और एक को 10 हज़ार महीना पहुंचता है, साहब का चहेता सिपाही करता है वसूली

*आख़िर कौन है जिसकी शह पर चल रहा अवैध नशे का कारोबार...*


बिलासपुर 21 मार्च 2022।बिलासपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने शहर व ग्रामीण इलाकों में अवैध नशे खिलाफ अंकुश लगाने सभी थाना प्रभारी व चौकी प्रभरियो को सख्त दिशा निर्देश दिए है।जिसके बाद भी कोटा थाना क्षेत्र में खुलेरूप से अवैध नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है।जिस पर कोटा पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, कार्रवाई के नाम पर महज़ खानापूर्ति कर दी जाती है।

आपको बता दें कि कोटा थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में इस समय खुलेरूप से अवैध नशे का कारोबार फलफूल रहा है।


आखिर किसकी शह पर चल रहा है यह नशे का अवैध कारोबार ...

सूत्र बताते हैं कि कोटा थाने के अधिकारी के एक खास सिपाही की शह पर यह पूरा अवैध नशे का कारोबार संचालित होता है। सूत्रों के अनुसार यह सिपाही पहले रतनपुर थाने में पदस्त था पर विगत लगभग एक वर्ष से यह कोटा थाने में जमा हुआ है और खूब माल कमा रहा है। सूत्रों की माने तो यह सिपाही अपने आप को कोटा थाने के अधिकारियों का करीबी बता कर आए दिन अवैध वसूली करता है। 

सूत्र बताते है कि अभी होली के ठीक एक दिन पहले ग्राम गनियारी में कोटा थाने के दो सिपाहियों ने एक अवैध शराब कारोबारी को दो पेटी देशी शराब के साथ पकड़ा तो अवैध कारोबारी ने सीधे साहब के करीबी सिपाही को फोन लगा दिया फिर क्या साहब के चहेते ने दोनों सिपाहियों को आदेश दिया कि छोड़ दो वो हमारा आदमी है साहब को 15 हजार रुपये महीने का देता है। बेचारे दोनों सिपाहियो ने उसे छोड़ दिया। आपको बता दे कि उस अवैध शराब कारोबारी का कारोबार गोबरीपाठ के पास जूते की दुकान में खुलेरूप चलता है। ग्राम गनियारी में भी इसी साहब के चहेते सिपाही की ही चलती है गनियारी में इस सिपाही की शह पर खुलेरूप से अवैध जुआ, कच्ची महुआ शराब बिक्री, गांजा की बिक्री की जाती है। जिसकी एवज में यह सिपाही मोटी रकम ऐंठता है और अपने ऊपर के अधिकारियों को भी मोटी रकम कमाने का मौका देता है। 

आपको बता दें कि इस सिपाही ने रतनपुर थाने में भी कोयले से लेकर अवैध शराब, गांजा, जुए से खूब कमाई की है। लगता है कि सच मे इस सिपाही की ऊंची पहुच है तभी तो यह इतने बड़े बड़े काम करने के बाद भी अधिकारियों की नजर में नही आता। खैर अब देखने वाली बात ये होगी कि बिलासपुर पुलिस के उच्चाधिकारी इस चहेते सिपाही पर क्या एक्शन लेंगे ये वसूली और अवैध कारोबार यूं ही चलते रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments