Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

क्या सकरी थाना प्रभारी और अवैध कारोबारियों के बीच ये अदृश्य समझौता चल रहा है कि तुम भी कमाओ मैं भी कमाऊं?...

बिलासपुर 03 फरवरी 2022।बिलासपुर पदभार संभालते ही एसएसपी पारूल माथुर ने जिलेभर के थाना प्रभारियों को ज़िले में चल रहे अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद तकरीबन सभी थानों में अवैध शराब बिक्री, सट्टा, जुआ, अवैध कबाड पर कार्यवाही की जा रही है लेकिन बड़े आश्चर्य की बात है कि बिलासपुर ज़िले के अंतर्गत आने वाले सकरी थाने में नए एसपी के आने के बाद से अब तक इस तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

इसके दो ही कारण हो सकते हैं पहला ये कि सकरी में कोई अवैध कारोबार नहीं चल रहा है और दूसरा कारण ये कि शायद सकरी थाना प्रभारी प्रसाद सिन्हा को एसपी पारुल माथुर के निर्देशों की कोई परवाह नहीं है। 

सूत्र बताते हैं कि सकरी थाने में खुलेआम अवैध कबाड़ का कारोबार चल रहा है। हमारे चैनल को प्राप्त वीडियो में सकरी क्षेत्र के एक कबाड़ गोदाम में खुलेआम पूरी की पूरी कार काटी जा रही है। सूत्र के मुताबिक कबाड़ गोदाम में काटी जा रही कार MP पासिंग की है। बहुत संभावना है कि ये चोरी की कार हो।

सोचने वाली बात ये भी है कि सकरी क्षेत्र का ये कबाड़ी किसकी शह पर खुलेआम काम कर रहा है। सूत्र तो यहां तक बोलते सुने गए हैं कि थानेदार साहब ने आते ही अपने चेंबर में AC वगैरह लगवाने के आदेश अवैध कारोबारियों को दे दिए थे(हम रूमर की सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं)।

जिस तरह से खुलेआम और निडरता से अवैध कबाड़ का कारोबार सकरी थाने में चल रहा है उससे तो ऐसा ही लगता है कि शायद अवैध कारोबारियों और थानेदार साहब के बीच कोई अदृश्य समझौता हुआ है। वरना किसी कबाड़ी को पुलिस का ज़रा भी डर न हो ऐसा कम ही होता है।

क्यो नही की जा रही सकरी थाना क्षेत्र में अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही?



आखिर सकरी पुलिस इस अवैध कबाड के कारोबारी पर इतनी मेहरबान क्यो है? क्या अवैध कारोबारियों को सकरी पुलिस का डर नही है? सूत्रों की माने तो सकरी थाना क्षेत्र में सट्टे का कारोबार भी खूब फलफूल रहा है। सकरी थानाक्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री भी जोरो पर जारी है। सकरी पुलिस की नाक के नीचे ये सब अवैध कारोबार जारी हैं और सकरी थाना प्रभारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। आखिर किस वजह से वे इन अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही नही कर रहे। इससे तो ऐसा लगता है कि शायद इन सभी अवैध कारोबार को सरंक्षण थाना प्रभारी ही दे रहे है। 

विगत दिनों एसएसपी पारुल माथुर ने जिले के सभी थाना प्रभरियो को आदेश दिया था कि वह अवैध कारोबार करने वाले कारोबारियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करें जिसके बाद सभी थाना प्रभरियो ने अवैध करोबारियो पर कार्यवाही की पर सकरी थाना प्रभारी ने एक भी अवैध कारोबारी पर कार्यवाही नही की आखिर क्यों? क्या थाना प्रभारी सकरी को एसएसपी के आदेश की कोई परवाह नही है? या मामला कुछ और ही है। 

आपको बता दे कि सकरी थाना प्रभारी को पहली बार थाने की जवाबदारी मिली है जो शायद अपने आपको पुलिस के उच्च अधिकारी से कम नही समझते हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि इस खबर के बाद एसएसपी की क्या प्रकिया होगी और सकरी थाने क्षेत्र चल रहे अवैध कारोबार पर कोई कार्यवाही होगी या नही।

Post a Comment

0 Comments