Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बिग ब्रेकिंग : ट्रैफिक सूबेदार व उसका साथी गिरफ्तार, 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ हुआ ट्रेप....

रायपुर,17 फ़रवरी 2022।रायपुर एसीबी,इओडब्लू की टीम ने जीपीएम ज़िले के सूबेदार विकास नारक जो कि यातायात प्रभारी भी है उसे व उसके एक साथी भरत पनिका को बस संचालन के लिए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ़्तार किया है।

यह पहली बार है जबकि सूबेदार स्तर के किसी अधिकारी को एसीबी ने रंगे हाथों रिश्वत लेते  पकड़ा हो। एसीबी निदेशक आरिफ़ शेख़ ने बताया कि सूबेदार की शिकायत बस संचालक ने की थी उससे साठ हज़ार रुपए की माँग की जा रही थी, नहीं देने पर वह बग़ैर वजह चालान कर रहा था।

एसीबी की ओर से पंकज चंद्रा ने शिकायत पर जाँच कार्यवाही की है। योजनाबद्ध तरीक़े से बस संचालक और सूबेदार के बीच संवाद कराया गया जिसमें 50 हज़ार रुपए में सहमति की गई थी। जिसके बाद रिश्वत की रक़म लेते हुए एसीबी ने सूबेदार विकास नारक और उसके सहयोगी भरत पनिका को रंगे हाथों गिरफ़्तार कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments