Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पूर्व छात्रसंघ सचिव आकाश यादव के नेतृत्व में छात्रों ने वार्षिक महोत्सव की मांग की लेकर प्रचार्य को सौंपा ज्ञापन....

बिलासपुर 22 दिसंबर 2021।बिलासपुर सीएमडी महाविद्यालय में संघर्ष पैनल के संस्थापक व पूर्व छात्रसंघ सचिव आकाश यादव के नेतृत्व में छात्रों ने वार्षिक महोत्सव के मांग को लेकर प्राचार्य के पास ज्ञापन सौंपा ज्ञात हो कि महाविद्यालय में विगत दो-तीन वर्षों से कोई वार्षिक कार्यक्रम नहीं हुआ था कारणवश छात्रों ने इस वर्ष अपनी मांग रखी जिसमें प्राचार्य ने छात्र हित में उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया इसके पहले भी पूर्व छात्र संघ सचिव आकाश यादव के द्वारा कई अहम समस्याओं को लेकर कॉलेज की अच्छी व्यवस्थाओं को लेकर घेराव कर ज्ञापन सौंपा गया जिसे लेकर कॉलेज में बहुत सारी व्यवस्थाएं सही हुई।

 
आकाश यादव ने बताया कि 3 साल से खेल भी नहीं हो रहा है जिसे लेकर प्राचार्य से बात किया गया है उनके द्वारा यह आश्वासन दिया गया है। जल्द ही खेल चालू कराएंगे। छात्रों में जिसमे मुख्य रूप से छात्र संघ सचिव आकाश यादव, यारा खान,सोमेश चन्द्रम,अजय पटेल (अज्जू) तेजेन्द्र पटेल (तेजू) गोविन्दो विस्वास, शैलेस डनसेना, इंद्रजीत शैंडेल्य, राहुल गुप्ता, अजय, दिप, हुलेश, भास्कर, रितेश,अरशद,मनीष,आशीष, निहाल,कुशल, विकाश, आकांछा,संध्या,आरती,सरोज,खुसबू,कनक, निहारिका एवं संघर्ष पैनल के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments