बिलासपुर 17 अक्टूबर 2021।बिलासपुर दुर्गा विसर्जन को लेकर पुलिस का सख्त निर्देश दुर्गा विसर्जन के दिन नियमों का खुले में उलंघन किया गया जिसको लेकर पुलिस ने कहा उलंघन करने वालों को नोटिस भेजा जाएगा, कल दुर्गा विसर्जन में साउंड और भीड़ को लेकर निर्देश जारी किया गया था, लेकिन नियमो की खूब धज्जियां उड़ी, वही आज भी कई जगह पर विसर्जन है।
जिसे लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने कहा कि अगर रात 10 बजे के बाद कही भी डीजे बजने पर डीजे जप्ती कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी, वही पूरी रात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप ड्रोन कैमरे के जरिये नियमो की उलंघन करने वालो पर नज़र रखे हुए थे। आज पूरे शहर में जहां भी डीजे साउंड का उपयोग मानक डेसिबल से अधिक पाया जाएगा,
पुलिस उन पर चलानी कार्रवाई भी करती नजर आ रही है। कुछ आला अधिकारियों के बंगलों के आसपास डीजे साउंड का उपयोग किया जा रहा था जिसकी सूचना पुलिस को दी गई उस पर पुलिस द्वारा कार्यवाई जारी है।
आज दिनांक 17 अक्टूबर 2021 को प्रशासन के जो साउंड कानफोड़ू लग रहा है, वही कानफोड़ू ध्वनि कल रात प्रशासन के अधिकारियों को सुरमयी क्यों लग रही थी। खैर "जब जागो तभी सवेरा" पुलिस विभाग द्वारा अब उन दुर्गा समितियों पर भी कार्यवाई करने जा रही है। जिन्होंने कल रात ध्वनिविस्तारक यंत्रो का उपयोग मानक मापदंड से अधिक डेसिबल पर ध्वनि का उपयोग किया है।
बिलासपुर पुलिस का कार्य विगत वर्षो की तुलना में इस वर्ष सराहनीय रहा, कुछ एक छोटी घटनाओ को छोड़ कर कार्यक्रम शांति से गुजरा। इस पर एसएसपी दीपक झा, एवं एएसपी शहर उमेश कश्यप व नगर पुलिस अधीक्षक (सीटी कोतवाली) स्नेहिल साहू ने काफी होमवर्क भी किया था। विवादित समिति सदस्यों बात कर सीसीटीव के कैमरों के माध्यम से निगरानी में लगी हुई थी।
0 Comments