Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

महाराजा बस का चालक और परिचालक कर रहे थे बस में अवैध गांजा की तस्करी....,यात्री बस पर तस्करी की सूचना पर टीआई विवेक पाटले किए रेड कार्यवाही,बस से 03 किलो गांजा बरामद...,बस मालिक के इशारे पर हो रही थी गांजा की तस्करी, बस चालक, परिचालक और बस मालिक पर एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही....

रायगढ़ 23 सितंबर 2021।रायगढ़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर सभी थाना क्षेत्रअन्तर्गत प्रतिदिन प्रमुख चेक, पाईन्ट में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर थाना प्रभारियों द्वारा अपने मुखबिरों को सक्रिय कर उनसे अवैध गतिविधियों की सूचनाएं ली जाकर विधि सम्मवत कार्यवाही की जा रही है । इसी दौरान दिनांक 22 सितंबर 2021 की देर शाम थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक विवेक पाटले को मुखबीर से सूचना मिली कि महाराजा बस क्रमांक CG 04 FC- 3774 के चालक एवं परिचालक बस में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते हैं । आज भी बस में चालक एवं परिचालक द्वारा बस के चालक सीट के पीछे केबिन में अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु उड़ीसा से सरिया लेकर आ रही हैं,सूचना पर थाना प्रभारी स्टाफ को रेड कार्यवाही के लिए तैयार कर रेड के लिये रवाना हुये । पुलिस पार्टी को महाराजा बस कंचनपुर बेरियर के आगे ढाबा के पास बिगड़ी हालत में खडी मिली।
बस के पास खड़े दो व्यक्तियों से पूछताछ करने पर एक व्यक्ति अपना नाम गोल्डन चौहान बस चालक होना तथा दूसरा व्यक्ति सदानंद बस परिचालक होना बताया । दोनों को गांजा रेड कार्यवाही की जानकारी देकर तलाशी ली गई । बस की ड्रायवर सीट के पीछे केबिन के अंदर एक थैला में 03 पैकेट मादक पदार्थ गांजा मिला । प्रत्येक पैकेट में 01-01 किलो ग्राम का कुल 03 किलो अवैध गांजा,जिसकी कीमत लगभग 15 हजार रूपये पाया गया, जिसे पुलिस के द्वारा जप्त कर कब्जे में लिया गया । आरोपीयों से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बस मालिक पुरनमल शर्मा निवासी रायगढ़ के कहने पर गांजा अवैध रूप से बिक्री के लिए लाना बताया गया । थाना प्रभारी द्वारा आरोपी- 01- सदानंद चौहान पिता मुनुराम उम्र 35 वर्ष निवासी बैहलीडीही थाना बरमकेला जिला रायगढ 02 - गोल्डन चौहान पिता अमृतलाल उम्र 27 वर्ष निवासी जैतपुर थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार 03- महाराजा बस क्र. CG 04 FC 3774 का मालिक पुरनमल शर्मा सा. रायगढ के विरूद्ध धारा 20(B) एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर गिरफ्तार दोनों आरोपियों को  रिमांड पर भेजा गया है। वाहन स्वामी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रायगढ़ रवाना हो गई  है । उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक विवेक पाटले, सहायक उप निरीक्षक विमल यादव, आरक्षक खिरेन्द्र जलतारे, मोहन लाल गुप्ता, राजकुमार साव, जखरियस तिर्की की अहम भूमिका रही है।

Post a Comment

0 Comments