बिलासपुर 17 अगस्त 2021।बिलासपुर बीते दिनों कुदुदंड मुसलमान मोहल्ले में एक घर का छज्जा गिर गया था, जिससे कुदुदंड निवासी 2 लोगों को चोट आई थी, साथ ही पड़ोस में रहने वाली सलमा बानो के घर के छत में लगा टीना छतिग्रस्त हो गया था, जिसके बाद मकान मालिक ने तत्काल चोटिल व्यक्ति को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट करवाया, इसके अलावा छज्जा गिरने से छतिग्रस्त हुए तिने कुछ दिन में बदल वालने की बात कही थी, क्योंकि अचानक हुए इस हादसे में घायल व्यक्ति के इलाज में 15 हज़ार से ज़्यादा खर्च हो गए थे, और घायल का इलाज पहले ज़रूरी था, पर मकान मालिक के पास उतना पैसा नही था, वे तत्काल नया अल्बेस्टर लगवा सके, इस लिए शबाना ने उनके घर के सामने रहने वाली सलमा बानो से आग्रह किया कि वे कुछ दिन रुक जाए पर, पर सलमा कुछ सुनने को तैयार नही थी, और अश्लील गाली गलौच करते हुए लड़ाई झगड़े पर आमादा हो गई, यहा तक कि एक मासूम बच्ची को मारने तक के लिए हाँथ तक उठा लिए, जिसके बाद शबाना नाज़नी ने सिविल लाइन थाने में सलमा के खिलाफ लिखित शिकायत की,सूत्रों के बताए अनुसार जिससे बौखलाई सलमा बानो मंगलवार को अपनी वकील बेटी नगमा बनो और रंगदार आनंद श्रीवास के साथ थाने रिपोर्ट लिखान पहुंच गई, जबकि शबाना ने पहले ही कह दिया थी वो नया टीना लगवा देगी,इसी बीच अपने आपको तीस मारखां समझने वाला आनद श्रीवास थाने पहुंच पत्रकार से बत्तमीजी करने लगा, जिसके बाद पत्रकार ने उसकी सारी अकड़ निकाल दी,आपको बता दें आनन्द श्रीवास त्रिलोक श्रीवास का भाई है।
ये वही त्रिलोक श्रीवास है जो बीते साल पहले अपनी ही पार्टी के खिलाफ खड़े हो गए थे। जिसे देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने त्रिलोक को निष्कासित कर दिया था, थाने में आनंद श्रीवास अपनी पहुंच का धौंस दिखाने से ज़रा भी बाज़ नही आया, पर उसे मुह की खानी पड़ी, इस पूरे मामले में आनन्द श्रीवास के साथ पहुंची सलमा बानो और नगमा बानो तत्काल टीना लगावने की बात कह रहे थे पर टीआई सनिप रात्रे ने न्याय किया और शबाना को मोहलत देते हुए 20 दिन के अंदर नया टीना लगवाने कहा और दोनों पक्षों से लिखित में आवेदन भी लिया है।
सूत्रों की माने तो सलमा आए दिन किसी ने किसी से विवाद करती है और अपनी बेटी की वकालत की धमकी भी देती है, वही एक ताज़े मामले भी ऐसा ही हुआ बार बार मिन्नत करने के बाद भी सलमा अपने पड़ोसियों को धमकती रहीं,एक महिला होने के नाते उन्हें समझदारी से काम लेना चाहिए पर जबरन ये मामला थाने तक पहुंच गया।
0 Comments