बिलासपुर"नीरज शुक्ला"12जून 2021।बिलासपुर जिले के तखतपुर में एसडीओपी रश्मित कौर चावला के नेतृत्व में पुलिस ने 1 करोड़ रुपए के गांजे की तस्करी करने वाले गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिस गांजा तस्कर से यह एक करोड़ का गांजा बरामद किया गया है उसका नाम हरीश साहू पिता संतराम साहू उम्र 42 वर्ष बताया जा रहा है।
गांजा तस्कर बिलासपुर के मोपका का रहने वाला है। एक करोड रुपए का गांजा बरामद होने के बाद इसे पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। तखतपुर पुलिस गिरफ्तार आरोपी हरीश साहू से पूछताछ कर रही है। अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक आरोपी हरीश साहू ने तखतपुर के पास खपरी में भवानी राइस मिल के सामने एक मकान भी खरीद कर रखा है।
यहीं से वह यह सारा गांजा तस्करी का गोरखधंधा संचालित किया करता था। यह मकान उसी के नाम पर है। जिस गाड़ी से गांजा बरामद किया गया है। उस गाड़ी के सामने स्काई हॉस्पिटल इमरजेंसी सर्विस कोविड-19 लिखा हुआ पर्चा चिपका हुआ है। इतनी बड़ी मात्रा में बिलासपुर के पास तखतपुर में गांजा बरामद होने का मतलब यह है कि इस पूरे क्षेत्र में गांजा तस्करों का कोई बहुत बड़ा रैकेट काम कर रहा है। जो गांजे पर लगी पाबंदी के बावजूद बिलासपुर जिले के गांव गांव में बे रोक टोक गांजे की सप्लाई कर रहे है। तखतपुर पुलिस एसडीओपी रश्मीत कौर चावला इस सफलता के लिए बधाई की पात्र हैं।
वहीं पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही को आबकारी विभाग के गाल पर बहुत बड़ा तमाचा भी माना जाना चाहिए। जिसकी कुंभकरण निद्रा के कारण बिलासपुर जिले में बाहर से दूसरे प्रदेशों से आने वाली शराब, कच्ची महुआ की अवैध शराब और बड़े पैमाने पर गांजे की तस्करी का खेल चल रहा है। और आबकारी विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है।
0 Comments