बिलासपुर"नीरज शुक्ला"16 जून 2021।बिलासपुर पुलिस की सतर्कता से एक बार फिर लूट के बड़े मामले को बिलासपुर पुलिस ने सुलझा लिया है। आपको ज्ञात हो कि बीते दिन दिनांक 14 जून 2021 की रात्रि 10:30 बजे के लगभग लोकस्वर समाचार पत्र के फोटोग्राफर पवन सोनी के साथ अज्ञात बदमाशों द्वारा लूटपाट एवं मारपीट की वारदात को अंजाम दिया गया था जिस मामले को पुलिस कप्तान प्रशान्त अग्रवाल ने गंभीरता से लेकर लुटरों के धरपकड़ के लिए शहर के सभी थानों को आगाह किया।जिसके बाद सरकंडा थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता,सकरी पुलिस व सिविल लाइन पुलिस की टीम द्वारा उच्चाधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप व नगर पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडेय के मार्गदर्शन में चौबीस घण्टो के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
मामले में आपको बता दे कि घटना स्थल से पुलिस द्वारा तफदिश के दौरान सुबत जुटाए गए थे जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की खोजबीन कर रही थी तभी रतनपुर पुलिस द्वारा रात्रि गस्त के दौरान तीन संदिग्ध ब्यक्तिओ को पकड़ा गया था जिन संदिग्ध ब्यक्तियों की जानकारी पुलिस आरक्षक रामलाल सोनवानी से लेते हुए पुलिस टीम द्वारा सीपत मार्ग पर घेराबंदी कर तीनो संदिग्ध ब्यक्तियों को पकड़ा गया।पकड़े गए ब्यक्तियों ने पहले तो पुलिस को गुमराह किया फिर पुलिस द्वारा तीनो संदिग्धो से अलग-अलग पूछताछ किया गया।पूछताछ के दौरान पुलिस को सफलत मिली और तीनों आरोपी ने पत्रकार के साथ लूटपाट करने की वारदात को कबूल किया।मामले में कबूलनामा किए आरोपियों से जानकारी जुटा कर अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया।डकैती के इस मामले में कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमे 2 नाबालिक आरोपी भी शामिल है।
पकड़े गए आरोपियो में
1.अमन साहू पिता रामेश्वर साहू उम्र 19 निवासी गुड़ी सीपत थाना
2.तामेश्वर विश्वकर्मा पिता स्व भरत लाल विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी गुड़ी थाना सीपत
3.सुमित रजक पिता दिलहरण रजक उम्र 21 वर्ष निवासी कृष्णा नगर दीपका थाना दीपका जिला कोरबा
4.दिलेश विश्वकर्मा पिता संतोष विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी गुड़ी थाना सीपत
उक्त मामले को सफलतापूर्वक सुलझाने में पुलिस टीम में शामिल सरकंडना थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता,तारबाहर थाना प्रभारी कलीम खान,उप निरीक्षक सागर पाठक,धर्मेंद्र वैष्णव,मनोज नायक,सउप निरीक्षक हेमंत आदित्य,जितेश सिह,आरक्षक सरफराज खान,विवेक राय,प्रमोद सिंह,सत्य कुमार पाटले,अविनाश कश्यप,तरुण केशरवानी,जय साहू,संजीव जांगड़े,विकास यादव,देवेंद्र दुबे,रामलाल सोनवानी एवं विमल सिह का महत्वपूर्ण योगदान रहा
0 Comments