रायपुर।रायपुर पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी दौरान सायबर सेल एवं थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम को सूचना मिली कि कुछ व्यक्तियों द्वारा 02 नग चारपहिया वाहन में उड़ीसा से गांजा लाकर तस्करी की जा रहीं है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तारकेश्वर पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना मंदिर हसौद की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये वाहनों को पकड़ने हेतु नाकेबंदी की गयी तथा वाहन को तलाश कर वाहन को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।
इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा वाहनों को आता देख रूकवाने का प्रयास किया गया परंतु वाहनों के चालकों द्वारा वाहनों न रोकते हुये और भी तेज गति से चलाया जाने लगा, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा अपने वाहनों से पीछा व घेराबंदी करते हुये अंततः दोनों वाहनों एवं उसमें सवार व्यक्तियों को थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत एफ.सी.आई. गेट के सामने पकड़ने में सफलता मिली। दोनों वाहनों के अंदर कुल 07 व्यक्ति बैठे थे जिनसे पूछताछ करने पर सभी ने अपना नाम व पता बताया। टीम के सदस्यों द्वारा दोनों वाहनों की तलाशी लेने पर वाहन में प्लास्टिक की अलग - अलग पैकेटों में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर सभी आरोपियों के कब्जे से कुल 01 क्विंटल गांजा जिसकी कीमती लगभग 07 लाख रूपये एवं गांजा तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक CG 04 J D 8048 एवं अर्टिका कार क्रमांक OD 17 Q 3256 जप्त किया गया है। पूछताछ में आरोपियों द्वारा गांजा को उडीसा से लाकर मध्य प्रदेश तस्करी करना बताया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 223/21 धारा 20(बी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।
पकड़े गए गांजा तस्कर आरोपियों में-:
01. संतोष पाल पिता रोमलाल पाल उम्र 35 साल निवासी गांधी ग्राम नकटा थाना चारामा जिला कांकेर।
02. भरत गुप्ता पिता हरेद गुप्ता उम्र 22 साल निवासी भिलाई कैम्प सड़क नंबर 01 नेहरू नगर चैक जिला दुर्ग।
03. त्रिलोचन बाघ पिता चेतन बाघ उम्र 50 साल निवासी पदमपुर राजापारा थाना पदमपुर जिला बरगढ़ उडीसा।
04. लक्ष्यपति साहू पिता शौकी लाल साहू उम्र 36 साल निवासी केदुभाठ थाना गार्डसिलर जिला बरगढ़ उडीसा।
05. लक्ष्मीकांत मोहरे पिता कृपानिधि मोहरे उम्र 28 साल निवासी भेलवापदर थाना गार्डसिलर जिला बरगढ़ उडीसा।
06. सदानंद भोई पिता बैगनू भोई उम्र 32 साल निवासी अएलपाली थाना लोयसिघा जिला बलांगीर उडीसा।
07. लुरपराज प्रधान पिता मधु प्रधान उम्र 26 साल निवासी अएलपाली थाना लोयसिघा जिला बलांगीर उडीसा।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना मंदिर हसौद से निरीक्षक अश्वनी राठौर थाना प्रभारी, सउनि. अनिल गंधर्व, प्र.आर. हीरा ठाकुर, सायबर सेल से प्र.आर. संदीप दीक्षित, राधाकांत पाण्डेय, आर. रवि तिवारी, वीरेन्द्र भार्गव, विकास क्षत्री, हिमांशु राठौर एवं आशीष राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।
0 Comments