बिलासपुर"नीरज शुक्ला"14 मई 2021। बिलासपुर परशुराम जयंती व अक्षय तृतीया के अवसर पर भक्त श्री राम सेना के धर्मेंद्र मिश्रा,जय शंकर पांडेय के नेतृत्व में कोरोना गाइड लाइन के नियमों का पालन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष (छत्तीसगढ़) पंकज त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष (छत्तीसगढ़) प्रवीण ठाकुर,मीडिया प्रभारी (छत्तीसगढ़) नीरज शुक्ला के सहयोग से पुराना बस स्टैंड मे आमजनों को भोग वितरण किया गया है।
जिसमें श्री राम भक्त सेना के कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग मिला जिसमे प्रमुख रूप से विनोद यादव,नीतीश साहु, शिवश अवस्थी, राहुल,हर्ष,घनश्याम, महेश पांडेय,आकाश पाण्डे, कान्हा,ममता पटेल,भाव्या शुक्ला, उषा आल्फे, प्रतिज्ञा सिंह, दीपिका शर्मा व प्रतीक तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Comments