बालोद"नीरज शुक्ला"12मई 2021।आज दिनांक 12 मई , अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा बालोद जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकड़े द्वारा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक तथा कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया की उपस्थिति में चिखलाकसा शासकीय चिकित्सालय में कार्यरत नर्सों को वेपर मशीन तथा फल वितरण किया।
जहां सोशल डिस्टनसिंग एवम मास्क जैसे नियमों का पालन करते हुए सभी वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारीगण जिनमे नगर पालिका अध्यक्ष श्री शीबू नायर , मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी , वरिष्ट कांग्रेसी अनिल लोढ़ा , ब्लॉक अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर , डोंडी ब्लॉक अध्यक्ष कोमेश कोर्राम , परितोष हंसपाल , भारत देवांगन , स्वप्निल तिवारी ,रवि कांत देशमुख, कैलाश राजपूत शुभम गुप्ता ,सलमान खान ,गजेंद्र ,चंदन व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सभी ने इस महामारी के दौर में नर्सों द्वारा किये कार्यों को अतुलनीय बताया व लोगों की यूँ ही निस्वार्थ भाव से सेवा करने प्रोत्साहित किया गया।
0 Comments