Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मोदी के निर्वाचन क्षेत्र और योगी के राज्य में भी खुली है शराब दुकाने उसका विरोध भी करे भाजपा,वहाँ कोई रसना नही बेच रही सरकार- प्रशांत बोकड़े ( जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस बालोद )

बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************


बालोद।आज युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकड़े ने एक प्रेस नोट जारी करके भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री  रमन सिंह को लिफाफे में पेट दर्द की गोली भेजकर  उनके दर्द को दूर करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और पत्राचार के माध्यम उनको बताया कि आप अभी आय  से अधिक  सम्पत्ति वाले  मामले में घिरे हुए है , और ऊपर से आपको छत्तीसगढ़ की जनता ने भी नकार दिया है, ना आपको पार्टी पूछ रही है ना आपके विधायक , इसलिए आप छत्तीसगढ़ में लगातार विकास कर रही कांग्रेस सरकार के खिलाफ बोले जा रहे है।

शराब की बिक्री सरकार के माध्यम से हो ये नियम आपने ही अपनी सत्ता में रहते हुए बनवाया था , हमने तो सरकार में आते ही कई शराब दुकाने बन्द करवाई , वैक्सीन को लेकर आपके लोगो ने काला दिवस बनाया लेकिन दौड़ दौड़ कर हमारे ही मुफ्त टिकाकरन का लाभ उठाया , कभी एक पत्र भी आपने अपने प्रधानमंत्री को सौपा है कि छत्तीसगढ़ में टिके उपलब्ध करवाया जाए, आपने विदेशों में 6 करोड़ ठीके भेज दिए क्या देश की जनता आपकी नही है ये सवाल कभी आपने किया , उर्वरक के मूल्यों की बढ़ोतरी ऐसे समय मे करना क्या आपको शोभा देता है, क्या आपने विरोध किया, 15 साल से जिस शराब को बेचकर बेहिसाब सम्पति बनाई जिसकी जांच चल रही है।

कभी उसका ब्यौरा देंगे आप,15 साल से क्या रसना बेच रहे थे जो अभी आप गला फाड़ फाड़ के शराब का विरोध कर रहे है जबकि हमने सिर्फ आललाइन   की हो अनुमति दि है, और आललाइन शराब मंगवाने वाले आपके भी लोग होंगे तो क्या उन्हें भी पार्टी से निकालेंगे!

Post a Comment

0 Comments