Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

वरिष्ठ पत्रकार मनोज अम्बस्ट के निधन पर पत्रकारिता जगत में शोक की लहर...,पत्रकार मनोज अम्बस्ट की पत्रकारिता जगत में कर्तव्यपरायणो में होती थी गिनती,,अधिमान्यता दर्जा प्राप्त पत्रकार मनोज के मृत्यु से जशपुर के पत्रकारो में शोक की लहर

बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************



जशपुर।पत्थलगांव- स्वराज एक्सप्रेस में लंबे समय से कार्यरत वरिष्‍ठ पत्रकार और छत्तीसगढ़ संचार प्रतिनिधि कल्याण समिति सदस्य मनोज अम्बस्थ का 26 अप्रैल 2021 को निधन हो गया। वे पिछले कुछ  दिनों से कोरोना वायरस से संक्रमित थे। 

खबर है की उनका निधन चाम्पा के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया। पिछले कुछ दिनों से वेंटीलेटर पर थे। कोरोना संक्रमित हो जाने के बाद उन्‍हें यहा भर्ती कराया गया थे। वे अपने पीछे पत्‍नी और भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। मनोज अम्बस्थ अपने परिवार के साथ पत्थलगांव के ग्राम तिलडेगा में रहते थे। वे पत्थलगांव प्रेस के क्लब के सरंक्षक भी थे निर्भीक पत्रकारिता करते थे। अम्बस्थ जनसम्पर्क संचानलनलय में छत्तीसगढ़ संचार प्रतिनिधि कल्याण समिति सदस्य थे। पत्रकारों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दुख की इस घड़ी में उनके स्वजनों को सहन शक्ति प्रदान करें। उनके निधन से समाज एवं पत्रकारिता जगत को अपूर्णीय क्षति पहुंची है

Post a Comment

0 Comments