Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव ने सविता दास को स्टार लगाकर कराया पदभार ग्रहण..... अपना फर्ज ईमानदारी से करूंगी पूरा....सविता दास

बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************



रायपुर। आज 1 अप्रैल को रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव IPS. के नेतृत्व में उप पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल द्धारा सविता दास वैष्णव को उप पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नति होने पर स्टार लगा कर यादव ने बधाई देते हुए उन्हें पदभार ग्रहण कराया, वही तारकेश्वर पटेल ने भी बधाई दी आपको बता दें कि सविता दास वैष्णव को छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर के आदेश द्वारा 2017 से वरिष्ठता देते हुए उप पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नति 25 मार्च 2021 को निरीक्षक संवर्ग से उप पुलिस अधीक्षक संवर्ग में पदोन्नत किया गया था।


आज 1 अप्रैल को रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव IPS. की उपस्थिति में सविता दास वैष्णव को उप पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नत करते हुए स्टार लगा कर उन्हें विधिवत पदभार ग्रहण कराया, पदभार ग्रहण करने के बाद उन्हें विभाग के सभी लोगों ने सविता दास वैष्णव को बधाई दी साथ-साथ सविता दास वैष्णव ने भी सभी को धन्यवाद दिया और उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा जो भी जवाबदारी दी जाएगी उसे मैं बखूबी निभाने के लिए तैयार हूँ ।

तेजतर्रार महिला अधिकारी के रूप में जानी मानी पुलिस अफसर है सविता दास जी।महिलाओं के सभी संवेदनशील मामलों हमेशा की त्वरित कार्रवाई करती आई हैं।आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोग सविता दास के नाम से ही थरथराये हुए हैं।बहरहाल सविता दास जी नए पदभार नई जिम्मेदारी को लेकर काफी गम्भीर है भविष्य में उनके द्वारा किये गये कार्यो को पूरे छत्तीसगढ़ के लोग देखेंगे।

Post a Comment

0 Comments