Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कोरोना अपडेट:-कोरोना की कहर बरसा रही आफत,आज 215 की हुई मौत,15 हजार से ज्यादा मिले संक्रमित मरीज

बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
******************************


रायपुर 26 अप्रैल 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना की  कहर थमने का नाम नहीं ले रही है। मौत और मरीजों की सँख्या कम नहीं हो रही है, जिसने शासन प्रशासन की चिंता बढ़ा गई है।  प्रदेश में आज 15 हज़ार से ज्यादा मरीज मिले, और 215 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में 1.21 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं। जबकि 14 हज़ार 977 मरीज आज डिस्चार्ज हुए हैं।

राजधानी में आज कोरोना मरीजों की संख्या अन्य दिनों की अपेक्षा बेहद कम रही। रायपुर में आज 1394 नये मरीज मिले हैं, जबकि बिलासपुर में 1296, रायगढ़ में 1085, कोरबा में 1036, दुर्ग में 1183 नए मरीज मिले हैं।
रायपुर में आज फिर सबसे ज्यादा 62 लोगों की मौत हुई है, जबकि बिलासपुर में 28, दुर्ग में 18, कोरबा में 17, धमतरी में 13, राजनांदगांव व जांजगीर में 10-10लोगों की मौत हुई है।

Post a Comment

0 Comments