Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शासकीय आदेशो को दरकिनारे कर अदनासा बाबू गोरेलाल ठेकेदारों के बिल पास कर भ्रष्टाचार को दे रहा अंजाम ,एसईसीएल छाल में बेख़ौफ़ चल रहा फर्जीवाड़ा का यह खेल




रायगढ़।एस.ई.सी.एल छाल में लंबे समय से जमकर ठकेदारी और सप्लायरों की बिल पास करने वाले बाबू की कारनामे जानकर आप भी चौक जाएंगे।आखिर ठेकेदारी और सप्लायर के बिल पास करने में इस बाबू को इतना क्यू दिलचस्पी है कि उच्चाधिकारियों के आदेशों को बाबू गोरेलाल साहू ठेंगा दिखा रहा है।

आपको बता दे कि वर्ष 2012-13 से आज तक ठेकेदारी एवं सप्लायर की बिल पास करने वाला एसईसीएल छाल का बाबू गोरेलाल साहू डंके की चोट पर अधिकारियों के आदेश के बाद भी ठेकेदारी और सप्लायर का बिल पास कर रहा है जबकि इस बाबू गोरेलाल को उच्चाधिकारियों के आदेश अनुरूप बीते वर्ष से मेडिकल/टीए एवं उससे संबंधित बिल पास करने को आदेशित है बहरहाल इस मसले में गोरेलाल साहू का कहना है कि "मेरा कार्यालय आदेश कोई भी कार्य का रहे जब तक मे छाल उपक्षेत्र आफिस में रहूंगा तब तक सप्लायर एवं ठेकेदारी बिल पास करने का ही कार्य करूँगा क्योंकि मेरे को मेरे अधिकारी का समर्थन है।

अब मामले में जनाब के इस बयान से साफ होता दिख रहा है कि इस बाबू गोरेलाल साहू को अधिकारियों का सह प्राप्त है जिस कारण बाबू गोरेलाल अधिकारी के विभागीय आदेश की धज्जियां उड़ाकर अधिकारी का ही धौस दिखा रहा है। सूत्रों की माने तो टीए बिल पास करने के लिए कार्यालय द्वारा आदेश होने के बावजूद क्लर्क गोरेलाल साहू द्वारा ठेकेदारी एवं सप्लायर बिल पास करने का कार्य किया जा रहा है। जो कि विजिलेंस नियमो का स्पष्ट उल्लंघन है। एसईसीएल छाल में कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा ही उक्त मामले की लिखित शिकायत सतर्कता आयोग से की गई है। अब देखना यह है कि इस मामले में आखिर क्या कर्यवाही होती है।

Post a Comment

0 Comments