Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

फिर न्यायधानी में पकड़ी गई मध्यप्रदेश की शराब,छत्तीसगढ़ में मध्यप्रदेश की शराब ज़ब्त,33 नग गोवा शराब के साथ 2 गिरफ्तार,आबकारी विभाग की कार्यवाही

बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************



बिलासपुर।न्यायधानी में फिर से मध्यप्रदेश की शराब तस्करी  करने वालो के विरुद्ध आबकारी ने की कार्यवाही,आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी ठाकुर के दिशा निर्देश पर आबकारी विभाग के सहायक उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की मदिरा बिक्री करने वालो को 33 नग मध्य प्रदेश की शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

बताया जा रहा है कि उक्त मामले में सुकृत खांडे पिता जनकराम उम्र 25 निवासी लाखासार और गोलू उर्फ मार्कडेय पिता मनराखन निवासी लाखाराम को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की तैयारी है। जिनके पास से 33 नग गोवा विस्की जो की मध्य प्रदेश सरकार के क्षेत्रागंत की शराब जब्त की गई है।इनके पास से केटीएम मोटर वाहन बाइक क्रमांक CG 10 AY 4836 ज़ब्त की गई।

तो वही अन्य प्रकरण के फरार आरोपी रंजीत कुर्रे पिता पुनका कुर्रे 28 वर्ष निवासी सोनबंधा को जेल दाखिल किया गया।

आपको बता दे कि 7 दिसंबर 2020 को फरार आरोपी द्वारा अपमानित कार्य को संविधान के ख़िलाफ़ किया गया जिसके लिए इस अभियुक्त के ख़िलाफ़ 34(1)34(2)42(च) के तहत कार्यवाही की गई उक्त मामले में अभियुक्त फरार था जिस मामले की कार्यवाही के दौरान अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल दाख़िल कराया गया

उक्त कार्यवाही में सकरी थाना प्रभारी श्री पाठक का भी योगदान रहा

Post a Comment

0 Comments