Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मरवाही उपचुनाव-:पूर्व मंत्री व मरवाही उपचुनाव प्रभारी अमर अग्रवाल के निर्देशनुशार भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मरवाही भाजपा प्रत्याशी गंभीर सिह को विजयी बनाने के लिए रणनिति तैयार की

न्यूज हाइवे 24 की रिपोर्ट।
********************

डेस्क मरवाही। पूर्व मंत्री और मरवाही उपचुनाव के प्रभारी अमर अग्रवाल  के निर्देशानुसार आज मरवाही विधानसभा के अमरपुर,,गिरारी,बसंतपुर,पनकोटा,सरखोर के बूथ न. 129,182,183,184,185,186,218 में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठज़नो के साथ मिलकर बैठक करके मरवाही उपचुनाव के भाजपा के प्रत्याशी मरवाही का बेटा गंभीर सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए रणनीति एवं आगे की रूपरेखा तैयार की गयी।
इस अवसर पर भाजपा बिलासपुर उत्तर मंडल सरकंडा के अध्यक्ष चंदू मिश्रा , महामंत्री डी.के. साहू , भाजयूमो नेता महर्षि बाजपेयी , कृष्णा शर्मा,अनयदेव चतुर्वेदी एवं मरवाही के पेंड्रा ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments