न्यूज हाइवे 24 की रिपोर्ट।
********************
बिलासपुर। मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर ) उमेश कश्यप द्वारा अपराध रोकथाम हेतु व धरपकड़ करने निर्देश प्राप्त हुआ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप व नगर पुलिस अधीक्षक सरकण्डा निमिषा पांडेय के निर्देशन पर थाना प्रभारी सरकण्डा जे.पी.गुप्ता के हमराह स्टाफ में सरकण्डा पुलिस द्वारा अपराध रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया गया ।
इसी अभियान दौरान महामाया चौक पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को काले रंग के थैले में 46 पाव देशी शराब ले जाते पकड़ा गया जिससे पूछताछ में अपना नाम लक्ष्मी प्रसाद सूर्यवंशी पिता ध्वजा राम सूर्यवंशी उम्र 27 वर्ष निवासी खमतराई बताया गया सरकण्डा पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 46 पाव देशी शराब जप्त कर गिरफ्तार कर अपराध पंजीवद्ध कर अपराध क्रमांक 996/2020 आबकारी की धारा 34 (2) एक्ट के तहत अपराध पंजीवद्ध कर कार्यवाही की गई।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सरकण्डा जय प्रकाश गुप्ता, प्र.आर. नरेन्द्र डिक्सेना ,आर. तरुण केशरवानी, आशीष राठौर, राकेश यादव की अहम भूमिका रही।
0 Comments