Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सिविल लाइन पुलिस व सायबर टीम के द्वारा IPL सटोरियों के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्यवाही, 10 हजार नगद व 50 लाख की सट्टा पट्टी सहित 4 आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
...............................................


बिलासपुर।ज्ञात हो कि बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप,नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन आर एन यादव व साइबर अधिकारी सिटी कोतवाली नगर पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सृष्टि चंद्राकर के नेतृत्व में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक कलीम खान के साथ उप.निरी. मोहन भारद्वाज व टीम को अवैध रूप से आईपीएल  सट्टा खिलाने वालो के विरुद्ध अभियान चलाया गया ।
मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर सिविल लाइन पुलिस व साइबर की टीम ने सिविल लाइन क्षेत्र के शुभम विहार कॉलोनी के नंद कुमार कश्यप के मकान की छत पर आईपीएल मैच राजस्थान रॉयल्स व किंग्स इलेवन पंजाब के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलवाने की जानकारी प्राप्त हुई।
जिस पर सिविल लाइन पुलिस व साइबर की टीम ने उक्त मकान पर रेड कार्यवाही की जहाँ पर 4 आरोपियों को क्रिकेट मैच का सट्टा खिलवाते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए आरोपियों में (1)शैलेष कुमार कश्यप पिता रामशरण कश्यप उम्र 44 वर्ष निवासी  गोड़पारा तिफरा (2) रूपेश खोबरागड़े पिता राजू खोबरागड़े उम्र 32 वर्ष निवासी सिरगिट्टी (3)देव कुमार साहू पिता हीरालाल साहू उम्र 19 वर्ष निवासी सीपत (4)विनोद यादव पिता लक्ष्मण प्रसाद यादव उम्र 38 वर्ष निवासी गोड़पारा तिफरा बिलासपुर से 1नग LED-TV व TV, दो नग सेटअप बॉक्स ,15 नग मोबाइल व नगद 10 हजार रुपये ,50 लाख की सट्टा पट्टी के साथ गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।
उक्त कार्यवाही में थाना सिविल लाइन के उप. निरी. मोहन लाल भारद्वाज, आर. सरफराज खान,जय साहू ,विकास यादव संदीप जांगड़े एवम साइबर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments