बिलासपुर 24 अगस्त 2020। आबकारी विभाग में 7 अगस्त 2020 को 15 अधिकारी, कर्मचारियों का तबादला आदेश जारी किया गया था। इसी आदेश में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रविन्द्र पांडेय का भी तबादला आदेश गौरेला-पेंड्रा-मरवाही हेतु जारी किया गया था।
ज्ञात हो कि राज्य शासन द्वारा जारी इसी तबादला आदेश को धता बताकर जिला आबकारी विभाग द्वारा ado की कमी बताकर सहायक आयुक्त बिलासपुर द्वारा रविन्द्र पांडेय को सीपत मस्तूरी का प्रभार सौपा गया था। ज्ञात हो कि स्थान्तरित विवादित अधिकारी द्वारा पूर्व में मस्तूरी व सीपत क्षेत्र में मारपीट की गई थी। जिसकी शिकायत विभाग के पास मौजूद है।
बताना जरूरी है कि इसी आदेश में पुनः संशोधन करते आज दिनांक 24 अगस्त 2020 को पुनः आदेश जारी हुआ है। उक्त विवादित अधिकारी को तत्काल प्रभाव से मुक्त करते हुए वर्तमान पदस्थापना जिले में ज्वाइनिंग करने की बात कही गई है। हालांकि साहब अब भी अपने आकाओं को ट्रांसफर रुकवाने फ़ोन घनघना रहे हैं। मामला मीडिया व ऊपर लेवल तक पहुंच चुका है। इसलिये साहब नए जिले में जाने मजबूर है। हो सकता है कि अब ये कोई नई तिकड़ी लगाकर ट्रांसफर फिर रुकवा लें।
बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
0 Comments