Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

35 करोड़ के सीसीटीवी कैमरे शहर के चौक चौराहों में लगकर करेंगे निगरानी, बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय की अनुकर्णिनीय पहल

हमर देश-हमर-प्रदेस

बिलासपुर 29 जुलाई 2020।  बिलासपुर शहर के सभी चौक और चौराहों में जल्द ही कैमरे लगेंगे। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बिलासपुर शहर को और शहर के साथ यहां की यातायात व्यवस्था को भी व्यवस्थित और हाई टेक बनाया जा रहा है। 

आने वाले समय में बिलासपुर के सभी स्थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा जिससे सड़क से आने जाने वालों सहित सरेराह छेड़खानी और लूटमार सरीखे अपराध करने वाले तत्व पर सतत निगरानी बनी रहेगी।कानून व्यवस्था और भी मजबूत होगी और हमारा बिलासपुर ज्यादा सुरक्षित रहेगा। आज शहर विधायक और निगम आयुक्त की लंबी बैठक हुई। 

शासन के उच्च अधिकारियों और स्मार्ट सिटी के आला अधिकारियों से चर्चा की। ज्ञात हो कि स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत ये प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जिस पर जल्द ही वित्त विभाग की अनुमति के पश्चात मोहर लगने वाली है। उसके बाद टेंडर की प्रक्रिया प्रारंभ होगी और कार्य भी चालू हो जाएगा।

शहर के प्रमुख चौक चौराहों में सीसीटीवी कैमरों के लगने से आने वाले समय मे शहर में अपराधों में कमी आएगी और बिलासपुर और भी सुरक्षित है। निगम आयुक्त ने विधायक को बताया कि आने वाले समय मे स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत और भी अन्य कार्यों को करने की योजनाएं बनाई जा रही हैं। नगर निगम सीमा विस्तारीकरण के बाद शहर को जल्द ही B ग्रेड सिटी का दर्जा मिलेगा जो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री बघेल और उनके मार्गदर्शन में शहर विधायक के प्रयासों का ही सफल नतीजा है। 

शहरवासियों के साथ-साथ शासकीय अधिकारियों को भी इसका लाभ मिलेगा। लगभग 35 करोड़ रुपये के CCTV कैमरे पूरे शहर में लगेंगे। 

शहर विधायक की अधिकारियों के साथ आज हुई बैठक में कांग्रेस के शहर अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक भी विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय से आग्रह किया कि वे कांग्रेस भवन के लिए जमीन आवंटन हेतु जल्दी से सामान्य सभा की बैठक आमंत्रित करें जिससे इस प्रस्ताव को अंतिम रूप से स्वीकृत और पारित किया जा सके।

(वरिष्ठ पत्रकार शशिकांत कोन्हेर जी की कलम से साभार)

Post a Comment

0 Comments