बिलासपुर 14 अक्टूबर 2025।बिलासपुर विश्व मानक दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित मानक महोत्सव में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि“गुणवत्ता ही आत्मनिर्भर भारत की असली पहचान है।” उन्होंने जनता को गुणवत्ता शपथ दिलाते हुए पारदर्शिता, उपभोक्ता अधिकार और नवाचार को सर्वोपरि बताया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ ज्वेलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने मुख्यमंत्री के समक्ष सराफा उद्योग की प्रमुख मांग स्वर्णकला बोर्ड के गठन का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि जैसे मध्यप्रदेश और राजस्थान में सुनारी कला और कारीगरों के संरक्षण हेतु बोर्ड कार्यरत हैं, वैसे ही छत्तीसगढ़ में भी इसका गठन आवश्यक है।
मुख्यमंत्री ने इसे लोकहित से जुड़ा विषय मानते हुए सकारात्मक आश्वासन दिया कि सरकार शीघ्र ही इस पर नीति बनाएगी। उन्होंने कहा कि सराफा व्यापार से जुड़ी नीतियों को सरल और पारदर्शी बनाकर व्यापार को नई दिशा दी जाएगी।कमल सोनी ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि “गुणवत्ता, पारदर्शिता और विश्वास आधारित व्यापारिक वातावरण ही समृद्ध छत्तीसगढ़ की नींव है।”
0 Comments