बिलासपुर 13 अक्टूबर 2025।वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, अमेरिकी फेड की संभावित ब्याज दर कटौती और घरेलू त्योहारी मांग के चलते आज सोना और चांदी के दामों में तेज़ उछाल देखने को मिला।रायपुर स्पॉट मार्केट में सोना ₹12,75,00 प्रति 10 ग्राम के ऊपर कारोबार कर रहा है, जबकि चांदी की कीमतें ₹1,58,000 प्रति किलो के नज़दीक पहुंच गई हैं।
1. अमेरिका-चीन तनाव: भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने से निवेशकों की रुचि ‘सेफ हेवन’ यानी सोना-चांदी में बढ़ी है।
2. ब्याज दर कटौती की उम्मीदें: फेडरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती से डॉलर इंडेक्स कमजोर हुआ, जिससे कीमती धातुओं को सहारा मिला।
3. चांदी में शॉर्ट कवरिंग: अंतरराष्ट्रीय बाजार में शॉर्ट पोजीशन के कवर होने से चांदी में तेजी को अतिरिक्त बल मिला।
4. त्योहारी डिमांड: नवरात्र और आगामी धनतेरस-दीपावली सीजन को देखते हुए स्थानीय बाजारों में रिटेल खरीदारी में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।“₹12.75 लाख प्रति 10 ग्राम से ऊपर सोने का स्तर तकनीकी रूप से मजबूत तेजी का संकेत है,”।उन्होंने आगे कहा, “हालांकि मौजूदा ऊंचे स्तरों पर नई खरीदारी जोखिम भरी हो सकती है, क्योंकि मुनाफावसूली का दबाव कभी भी दिख सकता है।”सोना (₹/10 ग्राम) ₹12,00,00 – ₹11,50,00 ₹12,75,00 – ₹13,15,00
चांदी (₹/किलो) ₹1,43,000 – ₹1,37,000 ₹1,58,000 – ₹1,62,000
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना $2,470 प्रति औंस और चांदी $30.85 प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रही है।डॉलर इंडेक्स 104.2 पर स्थिर है, जबकि अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में हल्की गिरावट दर्ज की गई है।
रायपुर सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, पिछले 10 दिनों में सोने की मांग में लगभग 12% की वृद्धि हुई है।ज्यादातर ज्वेलर्स का कहना है कि दिवाली से पहले यह तेजी और कुछ दिन जारी रह सकती है, लेकिन निवेशकों को उच्च स्तरों पर “सावधानी से एंट्री” की सलाह दी जा रही है।
0 Comments