बिलासपुर 22 अक्टूबर 2025।बिलासपुर शहर के मगरपारा मरारगली में मंगलवार की देर रात गाली-गलौज की बात पर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिस ने मारखाने वालों के खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया है।
सिविल लाइन क्षेत्र के मगरपारा मरारगली निवासी रोहित पटेल (23) रोजी-मजदूरी करता है। उसने अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 21 अक्टूबर की रात करीब 11.30 बजे वह अपने मोटरसाइकिल से घर जा रहा था। रास्ते में मोहल्ले के ही प्रमोद के घर के पास उसकी मुलाकात सूरज पांडेय और आरिफ खान से हुई। रोहित के अनुसार, सूरज ने उसे रोककर कहा कि यहां गाली-गलौज क्यों करते रहते हो, अपने घर जाकर किया करो। रोहित ने इसका विरोध किया और कहा कि वह किसी से गाली-गलौज नहीं करता। इसी बात पर दोनों नाराज हो गए और उन्होंने उसे मां-बहन की गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। रोहित ने बताया कि सूरज और आरिफ ने हाथ-मुक्कों से मारपीट की, साथ ही सूरज ने हाथ में पहने चूड़े से भी हमला किया। आरोप है कि मारपीट के दौरान उन्होंने उसका गला भी दबाने की कोशिश की। घटना में रोहित को गले और शरीर के कई हिस्सों में चोटें आईं। शोर सुनकर उसके साथी सोनू देवांगन और अंतू मेश्राम पहुंचे और बीच-बचाव किया। वहीं दूसरी ओर, सूरज पांडेय (35) ने भी मारपीट की शिकायत की है। उसी रात करीब 11.30 बजे रोहित पटेल के साथ गाली-गलौज को लेकर उसका विवाद हो गया था। सूरज के मुताबिक, उसके माता-पिता ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। तभी उसका दोस्त आरिफ खान वहां आया और विवाद की वजह पूछने लगा। इसी दौरान रोहित, सोनू देवांगन और अंतू मेश्राम नाराज हो गए और तीनों ने मिलकर सूरज और आरिफ को गालियां देते हुए बेल्ट और मुक्कों से मारपीट की,सूरज ने बताया कि झगड़े में उसे दाहिने गर्दन, बाएं पैर, जांघ और घुटने पर चोट आई, वहीं उसके दोस्त आरिफ को हाथ की उंगली और गर्दन में चोटें लगीं। घटना को मोहल्ले के चंदन साव, गेंदराम पटेल और आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया।
0 Comments