Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

“तोरवा में सट्टे का ‘सत्ता’ आदेश छुट्टी पर, कैमरा मेन ड्यूटी पर!”...


बिलासपुर 22 अक्टूबर 2025।बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह के सख्त आदेश शायद तोरवा थाने के पास से बिना सलामी दिए निकल गए हैं। जिलेभर में अवैध कारोबार पर नकेल कसने की चर्चा है, लेकिन तोरवा में सट्टे का पहिया फुल स्पीड में घूम रहा है।जानकारों का कहना है कि जहां बाकी जगह पुलिस की सख्ती से खाईवालों ने चुप्पी साध ली है, वहीं तोरवा का पुराना खिलाड़ी फिर मैदान में उतर आया है, न पुलिस का डर, न प्रशासन की परवाह बस नंबरों का खेल और भरोसे की डील! सवाल यही कि आखिर कौन है वो “अदृश्य हाथ” जो इस सट्टा साम्राज्य को सुरक्षा कवच दे रहा है?

सूत्र बताते हैं कि थाने में एक “कैमरा मेन” इन दिनों सिर्फ फोटो नहीं, सेटिंग के सीन भी शूट कर रहा है। दीपावली पर यही कैमरा मेन लोगों को मिठाई बांटते, फोन पर सेटिंग फाइनल करते और थाने की “वित्तीय व्यवस्थाएं” संभालते दिखा। लगता है यह साहब का इतना खास है कि थाने की जिम्मेदारी भी अब कैमरे वाले कंधों पर टिकी है, फोटो खींचो, सीन जमाओ और सब सेट रखो!अब पूरा शहर देख रहा है कि एसपी रजनेश सिंह इस “कैमरा कनेक्शन” पर क्या एक्शन लेते हैं, या फिर तोरवा में सट्टे का “सत्ता मॉडल” ऐसे ही चलता रहेगा।एक कहावत अब बिल्कुल सटीक बैठती है “यहां सट्टा सिर्फ नंबरों पर नहीं, भरोसे पर भी खेला जाता है।”

Post a Comment

0 Comments