Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

"तोरवा में सिविल ड्रेस वालापुलिसिया महाराज : वाहन चालकों के लिए खौफ, सवालों के घेरे में व्यवस्था"..


बिलासपुर11 सितम्बर 2025।बिलासपुर तोरवा थाना क्षेत्र में एक ऐसा पुलिस जवान चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसे लोग "महाराज" के नाम से जानते हैं। खास बात यह है कि यह पुलिसकर्मी ज्यादातर समय सिविल ड्रेस में ही नजर आता है और वाहन चेकिंग के दौरान अचानक बाइक या स्कूटी सवारों के सामने आकर उन्हें रोक देता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि महाराज पिछले कई वर्षों से तोरवा इलाके में तैनात है। उनकी ड्यूटी का तरीका ऐसा है कि वाहन चालक अक्सर घबराकर रुकते हैं और कई बार अनजाने में एक्सीडेंट जैसे हालात भी बन जाते हैं। रोकने के बाद वह चालकों की चाबी एसआई के पास जमा कर देता है।

लोगों में यह भी चर्चा है कि इतने लंबे समय से ड्यूटी करते-करते अब तक उन्हें रिटायर भी हो जाना चाहिए था, लेकिन फिर भी वे सिविल ड्रेस में सक्रिय दिखाई देते हैं। सवाल यह उठ रहा है कि आखिर पुलिस विभाग ने उन्हें इस तरह से खुलेआम चेकिंग का जिम्मा कैसे सौंप रखा है?

वहीं जानकारों की माने तो अगर ट्रैफिक चेकिंग करनी है तो यूनिफॉर्म में होनी चाहिए, ताकि वाहन चालकों को भी स्पष्ट जानकारी रहे कि उन्हें रोकने वाला पुलिसकर्मी ही है। वरना किसी असामाजिक तत्व के लिए पुलिस की आड़ लेकर गलत काम करना आसान हो सकता है।

Post a Comment

0 Comments