Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नकली जेवर देकर दो लाख का असली सोना ले उड़ी महिला, कोतवाली थाना क्षेत्र की बड़ी वारदात...

बिलासपुर 10 सितंबर 2025।बिलासपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाजार में दिनदहाड़े हुई ठगी की घटना से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे एक महिला ग्राहक के रूप में अजय ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंची और चालाकी से नकली ब्रेसलेट देकर करीब दो लाख रुपये का असली सोना लेकर फरार हो गई।

जानकारी के मुताबिक, दुकान संचालक अजय कुमार शाह (62 वर्ष) दुकान पर मौजूद थे। इसी दौरान करीब 45 वर्षीय महिला, जिसने काले रंग का सलवार-सूट पहन रखा था, दुकान में आई और 23 कैरेट का एक ब्रेसलेट दिखाते हुए उसे बदलने की मांग की। ब्रेसलेट का वजन लगभग 19 ग्राम था। संचालक ने ब्रेसलेट की जांच की और फिर महिला को 15 ग्राम वजन का नया ब्रेसलेट दिखाया, जिसकी कीमत लगभग ₹1,86,000 थी। महिला ब्रेसलेट लेकर दुकान से बाहर निकल गई।

कुछ देर बाद जब अजय शाह को शंका हुई और उन्होंने दिए गए ब्रेसलेट की जांच कराई तो हकीकत सामने आई। जांच में पता चला कि महिला ने जो ब्रेसलेट दिया था, वह सोने का न होकर नकली धातु से बना था। ठगी का अहसास होते ही व्यापारी ने आसपास के अन्य ज्वेलर्स को सतर्क किया और बाजार में महिला की तलाश शुरू कराई। इसके बाद उन्होंने तुरंत कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने व्यवसायी की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी महिला की पहचान के लिए बाजार क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल महिला फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

Post a Comment

0 Comments