बिलासपुर 29 सितंबर 2025।बिलासपुर शहर के राजकिशोर नगर शक्ति चौक इलाके में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब मेडिकल कॉलेज के छात्र संस्कार सिंह (21 वर्ष) ने खुद को गोली मारकर जिंदगी समाप्त कर ली, बताया जा रहा है कि संस्कार लंबे समय से डिप्रेशन और मानसिक तनाव से गुजर रहा था।
सोमवार की सुबह संस्कार अपने कमरे में अकेला था। अचानक तेज आवाज सुनकर परिजन घबराए और कमरे की ओर दौड़े, दरवाजा अंदर से बंद था। परिजनों ने जबरन दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा दिल दहला देने वाला था।संस्कार खून से लथपथ हालत में पड़ा था।
संस्कार के पिता चित्रसेन सिंह, जो कि बिल्डिंग निर्माण का काम करते हैं, बेटा कई दिनों से पढ़ाई को लेकर परेशान था। सोमवार को उसे भोपाल उच्च शिक्षा के लिए रवाना होना था। परिवार को विश्वास था कि नए शहर और नई पढ़ाई से उसका मनोबल बढ़ेगा, लेकिन इससे पहले ही उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
वहीं जानकारों ने बताया कि संस्कार मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था और डॉक्टर बनने का सपना देखता था। परिवार व परिचितों का कहना है कि पढ़ाई का दबाव और लगातार बढ़ते तनाव ने उसकी मानसिक स्थिति को कमजोर कर दिया था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि संस्कार ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया है।
0 Comments