Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए आगे आया बिलासपुर जकात फाउंडेशन, छात्रवृत्ति व सम्मान समारोह आयोजित...


बिलासपुर 29 सितंबर 2025।बिलासपुर समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों की पढ़ाई को सहारा देने के उद्देश्य से बिलासपुर जकात फाउंडेशन ने एक बार फिर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया। दिनांक 27 सितंबर 2025, शनिवार को शहर के लखीराम ऑडिटोरियम में फाउंडेशन द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर न सिर्फ गरीब व जरूरतमंद छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा व उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया।

बिलासपुर जकात फाउंडेशन हर वर्ष मुस्लिम समाज के उन बच्चों को छात्रवृत्ति उपलब्ध कराता है, जो गरीबी और आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ने पर मजबूर हो जाते हैं। इस वर्ष भी कई स्कूलों के प्राचार्यों को बच्चों की वार्षिक फीस हेतु चेक प्रदान किए गए, ताकि बच्चे बिना किसी रुकावट के अपनी शिक्षा पूरी कर सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता के. ए. अंसारी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के आईपीएस अधिकारी, डिप्टी आईजी मोहम्मद साकिब ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा "सपनों को पूरा करने के लिए लगातार मेहनत और लगन की जरूरत है। असफलता से घबराने की बजाय और अधिक तैयारी करनी चाहिए। हम कोशिश करेंगे कि किसी भी बच्चे की पढ़ाई सिर्फ पैसों की वजह से न रुके।"

उन्होंने IIT, NEET, JEE और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल छात्रों को स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर निशान-ए-बिलासपुर और शान-ए-बिलासपुर सम्मान देकर समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले नागरिकों को भी सराहा गया।
एसईसीएल के डिप्टी जीएम साकिब मोहम्मद, रेलवे के मोहम्मद हुसैन, लूतरा शरीफ कमेटी अध्यक्ष इरशाद अली, डॉ. मोहसिन सिद्दीकी और डॉ. फरहा खान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने समाज के सामने अपने विचार रखे,
सदर सरफराज खान पाशा भाई: "कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित न रहे, यह हमारी पहली जिम्मेदारी है। हमारी कमेटी हर जरूरतमंद बच्चे की मदद करेगी।"
उपाध्यक्ष एम.एन. रिजवान: "शिक्षा ही हमारी सामाजिक और रूहानी तरक्की की बुनियाद है।"
सचिव आमिर खान: "पिछले तीन वर्षों में फाउंडेशन ने लगभग 300 बच्चों की पढ़ाई में मदद की है। आने वाले वर्षों में और ज्यादा बच्चों को सहायता दी जाएगी।"
कार्यक्रम को सफल बनाने में वित्त सचिव गौस मोहम्मद, मोहम्मद महफूज खान, शौकत अली, सैयद रज्जाक अली, रफीक साहब, यासीन कुरेशी, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद मुकीम, मोहम्मद खालिद समेत पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Post a Comment

0 Comments