बिलासपुर 26 सितम्बर 2025।बिलासपुर नवरात्रि माता शक्ति और आराधना का महापर्व है, जहां भक्ति, श्रद्धा और आस्था का संगम देखने को मिलता है। इसी कड़ी में बिलासपुर जिले के बेलतरा क्षेत्र के चांटीडीह स्थित श्री कृष्ण गौशाला के पास युवा समिति के तत्वावधान में विशाल जगराता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध कलाकार चंदन यादव एवं समूह ने देवी गीतों की शानदार प्रस्तुतियों से भक्तों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के लोकप्रिय नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास शामिल हुए। उन्होंने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि "नवरात्रि मां भगवती की शक्ति और आराधना का पर्व है। सच्चे मन से जो भी भक्त माता से मनोकामना करता है, माता रानी उसकी हर इच्छा पूर्ण करती हैं। मैं माता रानी से प्रार्थना करता हूं कि चांटीडीह सहित पूरे बेलतरा और बिलासपुर जिले के सुख-समृद्धि की कृपा बरसती रहे।"
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में गुलनाज खान बाबा और दीपक नादम उपस्थित रहे।
आयोजन समिति के लक्ष्मण रजक, विक्की रजक, अनुराग शर्मा समेत अन्य सदस्यों ने त्रिलोक श्रीवास सहित सभी अतिथियों का पुष्पहार, माता की चुनरी और स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया।
हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने इस जगराता को अविस्मरणीय बना दिया। देर रात तक चले इस आयोजन में भक्त माता के भजनों और आराधना में झूमते नजर आए।
0 Comments