बिलासपुर 23 सितम्बर 2025।बिलासपुर एशिया कप क्रिकेट का खुमार तो शहर में सिर चढ़कर बोल ही रहा है, मगर इससे कहीं ज्यादा मजा शहर के खाईवालों को आ रहा है। युवा जहां टीवी पर चौके-छक्कों का मजा ले रहे हैं, वहीं सट्टे के मैदान में खाईवाल और उनके एजेंट बल्ला भांज रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो शहर के बड़े खाईवाल खुद मैदान में उतरने की बजाय अब "विदेशी पिच" पर टिक गए हैं और एजेंटों को "लोकल अंपायर" बनाकर भेज दिया है। दिलचस्प बात ये है कि पुलिस को इस मैच का पूरा शेड्यूल पता है, फिर भी "फील्डिंग पोजीशन" पर खड़े होकर बस हवा में हाथ लहराती रह जाती है।
जानकारों का कहना है कि शहर की स्पेशल टीम से लेकर थाना पुलिस तक को बखूबी मालूम है कि किस गली-मोहल्ले में "सट्टा का चौका" लग रहा है। लेकिन शायद पुलिस की नजर केवल गेंद पर ही है, खिलाड़ी दिख ही नहीं रहे!
एसएसपी रजनेश सिंह ने सट्टेबाजों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं, मगर हकीकत में ये आदेश सिर्फ "ड्रेसिंग रूम" तक ही सीमित दिखते हैं। मैदान में तो खाईवालों की बल्लेबाजी जारी है और पुलिस की "बॉलिंग" लगातार नो-बॉल साबित हो रही है।
0 Comments