बिलासपुर 16 अगस्त 2025।बिलासपुर शहर में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस ने एक बार फिर सख्ती दिखाई है। थाना सिविल लाइन पुलिस ने धुरीपारा मंगला क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के खिलाफ त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की है।पुलिस के मुताबिक, इलाके में लगातार शांति भंग करने और असामाजिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने दबिश देकर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं –
1. ईशरार अली पिता शहजाद अली, उम्र 42 वर्ष, निवासी धुरीपारा मंगला
2. सलीम अली पिता इनायत अली, उम्र 46 वर्ष, निवासी धुरीपारा मंगला
3. आकाश सोनवानी पिता छोटेलाल, उम्र 20 वर्ष, निवासी धुरीपारा मंगला
4. दीपेश चतुर्वेदी पिता फत्ते चतुर्वेदी, उम्र 22 वर्ष, निवासी धुरीपारा मंगला
पुलिस अधिकारियों ने साफ शब्दों में कहा है कि शांति-व्यवस्था भंग करने वालों और असामाजिक तत्वों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। बिलासपुर पुलिस का संदेश स्पष्ट है कि कानून का उल्लंघन करने वालों पर लगातार सख़्त कार्रवाई होगी और शहर की अमन-चैन को हर कीमत पर बरकरार रखा जाएगा।
पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की त्वरित कार्यवाही की सराहना की है।
0 Comments