Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

स्वतंत्रता दिवस पर शहीद जवानों को नमन: उपमुख्यमंत्री अरुण साव और एसएसपी रजनेश सिंह ने परिजनों का किया सम्मान...

बिलासपुर 16 अगस्त 2025।बिलासपुर 79वें स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2025) के मुख्य समारोह का आयोजन पुलिस परेड ग्राउंड, बिलासपुर में बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमा के साथ किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि, माननीय उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री अरुण साव जी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर परेड हर्ष फायर, मार्च पास्ट एवं परेड कमांडरों का परिचय मुख्य अतिथि से कराया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और देश के लिए बलिदान देने वाले शहीद जवानों के शौर्य को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

शहीद परिजनों का हुआ सम्मान

समारोह में जिले के विभिन्न शहीद परिवारों के परिजनों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने 28 शहीद परिवारों के परिजनों को शाल, श्रीफल एवं स्मृति भेंट कर सम्मानित किया।सम्मानित शहीद परिवारों में शहीद प्लाटून कमांडर सनत कुमार महिलांगें, शहीद आर. अश्वनी प्रधान, शहीद आरक्षक चंद्रशेखर कुर्रे, शहीद आरक्षक शिवकुमार मरकाम, शहीद आरक्षक विष्णुदास कुर्रे, शहीद प्रधान आरक्षक देवराज सुरजल, शहीद आरक्षक दीपक उपाध्याय, शहीद प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह, शहीद आरक्षक सहलु राम भगत, शहीद आरक्षक छात्रधारी प्रसाद जांगड़े, शहीद प्रधान आरक्षक शिवकुमार सिंह, शहीद उप निरीक्षक विवेक शुक्ला, शहीद उप निरीक्षक अविनाश शर्मा, शहीद आरक्षक राजेश पटेल, शहीद आरक्षक हरेंद्र प्रसाद, शहीद उप निरीक्षक विनोद कौशिक, शहीद आरक्षक अमरदीप खालखो, शहीद आरक्षक मन्नू लाल सूर्यवंशी और शहीद आरक्षक अरविंद मिंज के परिजन शामिल रहे।
मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर कहा कि “शहीद जवानों का बलिदान राष्ट्र के लिए सर्वोच्च योगदान है। राज्य सरकार हर परिस्थिति में उनके परिवारों के साथ खड़ी है।"
एसएसपी रजनेश सिंह ने किया श्रद्धांजलि अर्पण

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन चेतना हॉल में एक विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (आईपीएस) ने शहीद जवानों के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान उपस्थित शहीद परिजनों से व्यक्तिगत चर्चा कर उनकी समस्याओं और अपेक्षाओं की जानकारी ली।

एसएसपी ने संबंधित विभागों एवं शाखाओं को तत्काल निराकरण हेतु निर्देशित किया और यह सुनिश्चित करने को कहा कि समाधान की सूचना परिवारों तक समय पर पहुँचे। साथ ही उन्होंने शहीद परिजनों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल, अर्चना झा, रामगोपाल करियारे, सीएसपी कोतवाली गगन कुमार (आईपीएस प्रशिक्षु), उप पुलिस अधीक्षक मंजुलता केरकेट्टा, उप पुलिस अधीक्षक भारती मरकाम, रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र गुप्ता सहित पुलिस विभाग के कई अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments