Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

"एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान के तहत सकरी थाने में पौधारोपण...,बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह, एएसपी राजेंद्र जायसवाल और पार्षद कुसुम कोसले रहे विशेष अतिथि...


बिलासपुर 23 अगस्त 2025।बिलासपुर पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के उद्देश्य से स्वयंसिद्धा फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे “एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान के तहत रविवार को सकरी थाना परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल, वार्ड 4 की पार्षद एवं एमआईसी चेयरमैन कुसुम कोसले, थाना प्रभारी प्रदीप आर्या सहित पुलिस स्टाफ और फाउंडेशन के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

एसएसपी रजनेश सिंह ने पौधारोपण को हमारी नैतिक जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि “पेड़ ही जीवन का आधार हैं। पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा और देखभाल करना भी जरूरी है।” वहीं एएसपी राजेंद्र जायसवाल ने फाउंडेशन के प्रयास की सराहना की और कहा कि “मानसून का समय पौधारोपण के लिए सबसे उपयुक्त है, इस अवसर पर अधिक से अधिक पौधे लगाकर हम पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रख सकते हैं।”

कार्यक्रम में पार्षद एवं एमआईसी चेयरमैन कुसुम कोसले ने कहा कि “स्वयंसिद्धा फाउंडेशन का यह अभियान सराहनीय है। आने वाले समय में मेरे वार्ड में भी बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया जाएगा, ताकि शहर को हरा-भरा बनाया जा सके।”
फाउंडेशन की अध्यक्ष चंचल सलूजा ने कहा कि संगठन जनहित से जुड़े कार्यों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य और जागरूकता पर लगातार सक्रिय है। उन्होंने बताया कि “मानसून का समय पौधारोपण का सबसे उचित मौसम होता है, इसलिए फाउंडेशन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करेगा।”

पौधारोपण के इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के सदस्य नवीन दुबे, हर्षप्रीत छाबड़ा, मोनिका तिवारी, अवनी वासनिक सहित बड़ी संख्या में थाना स्टाफ और स्थानीय नागरिकों ने भी भाग लिया। सभी ने मिलकर पौधे रोपे और उन्हें सुरक्षित रखने का संकल्प लिया।

Post a Comment

0 Comments