बिलासपुर 21 जुलाई 2028।बिलासपुर कोनी क्षेत्र में चल रही जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधिमंडल ने बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल से मुलाकात कर तीन प्रमुख मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इन मांगों में एजुकेशन हब कहे जाने वाले कोनी क्षेत्र में स्थित शराब दुकान को तत्काल बंद करने, अरपा नदी में हो रहे अवैध उत्खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने एवं नदी तट पर हो रहे कटाव को रोकने हेतु रिटेनिंग वॉल व पचरी निर्माण की मांग शामिल थी।
कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक एवं उत्तर प्रदेश-गुजरात प्रभारी, त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने कहा कि कोनी क्षेत्र वार्ड क्रमांक 68, स्वामी रामकृष्ण परमहंस नगर को पूरे मध्य भारत का शिक्षा हब माना जाता है। यहां तीन विश्वविद्यालय, M.I.T.I., तीन पॉलिटेक्निक कॉलेज, B.Ed कॉलेज, आधारशिला सैनिक स्कूल, केपीएस स्कूल, डीपी कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर और सरस्वती महाविद्यालय जैसे दर्जनों शैक्षणिक संस्थान मौजूद हैं।
उन्होंने कहा, “कोनी ऐसा इकलौता वार्ड है जहां एशिया के तीन विश्वविद्यालय एक ही स्थान पर हैं। यह पूरे देश से आने वाले हजारों छात्र-छात्राओं का शिक्षाकेंद्र है। ऐसे पवित्र शैक्षणिक वातावरण में शराब दुकान का संचालन बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।” उन्होंने इसे सामाजिक और नैतिक दृष्टि से आपत्तिजनक बताते हुए कलेक्टर से इसे तत्काल बंद करने की मांग की।
त्रिलोक श्रीवास ने बताया कि अरपा नदी के कोनी क्षेत्र में लगातार अवैध उत्खनन हो रहा है, जिससे नदी का प्राकृतिक प्रवाह प्रभावित हो रहा है और आसपास के क्षेत्रों में गंभीर तटीय कटाव की स्थिति निर्मित हो गई है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि तटबंध निर्माण और रिटेनिंग वॉल बनाकर तट को सुरक्षित किया जाए।
ज्ञापन सौंपने के दौरान त्रिलोक श्रीवास ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर प्रशासन शीघ्र कार्रवाई नहीं करता, तो वे वृहद जनआंदोलन करने को बाध्य होंगे।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता नंदकिशोर वर्मा, मनोज श्रीवास, मंगल बाजपेई, पंडित जितेंद्र शर्मा, जीतू चंद्रप्रकाश केसरवानी, कौशल श्रीवास्तव, चरण सिंह राज, शुभम श्रीवास, पप्पू मानिकपुरी, मनीष भट्ट, दौलत सोनी, मोहसिन खान, राहुल गोरख, आयुष सिंह राज, कृष्ण श्रीवास, मोहन जायसवाल, मुकेश अग्रवाल, नवीन चंद्र दुबे, रामेश्वर केसरी, दीपक कश्यप, ओमप्रकाश शर्मा, विजय तिवारी, दिनेश कश्यप सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने कहा – यदि कोनी को एजुकेशन हब के रूप में सुरक्षित रखना है, तो शराब, अवैध उत्खनन और तट कटाव पर त्वरित रोक अनिवार्य है।
0 Comments