चांपा/जांजगीर-चांपा, 20 जुलाई 2025।जांजगीर-चांपा पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) के नेतृत्व में जिले में गुंडा और आपराधिक तत्वों के विरुद्ध ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना चांपा पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर शहर में जुलूस निकाला और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपी –
गोपाल पाल उर्फ बड़ा बंगाली (32 वर्ष)
शुभम पाल उर्फ छोटा बंगाली (30 वर्ष)
(दोनों निवासी – मंझली तालाब, वार्ड क्रमांक 25, चांपा)
पीड़ित राधेश्याम देवांगन ने थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 17 जुलाई की रात को आरोपी गोपाल पाल ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे। मना करने पर गाली-गलौज की गई।
अगले दिन 18 जुलाई की शाम को दोनों आरोपी पीड़ित के घर का दरवाजा तोड़कर जबरन भीतर घुसे और पुनः शराब के लिए पैसे मांगे। इंकार करने पर लोहे की कील लगे लकड़ी के पटरे से हमला कर जान से मारने की धमकी दी गई। मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने वालों से भी मारपीट और गाली-गलौज की गई।
पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 298/25, धारा 333, 119(1), 296, 351(2), 115(2)3 (5) BNS के तहत केस दर्ज कर चांपा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। महज कुछ ही घंटों में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और घटना में प्रयुक्त लोहे की कील लगी लकड़ी का पटरा भी बरामद किया गया।
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई को थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक ज्ञानप्रकाश खाखा, प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर, आरक्षक सुमंत कंवर, जय उरांव, आकाश कलोशिया एवं गोपेश्वर की अहम भूमिका रही।
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को पूरे शहर में जुलूस के रूप में घुमाया गया, ताकि समाज को यह स्पष्ट संदेश मिले कि अपराध की कोई जगह नहीं और कानून का डंडा हर गलत तत्व पर चलेगा।
एसपी की चेतावनी ,एसपी विजय कुमार पांडेय (IPS) ने कहा कि जिले में किसी भी आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे अपराधियों के खिलाफ जरूरत पड़ने पर गुंडा एक्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई ने जनता में पुलिस के प्रति विश्वास को और मजबूत किया है। साथ ही शहर में कानून व्यवस्था को लेकर सकारात्मक माहौल बना है।
थाना चांपा की टीम की सक्रियता और सजगता निश्चित ही सराहनीय है।
0 Comments