Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एसीसीयू की टीम को मिली बड़ी सफलता,ओडिशा से 284 किलो गांजा लेकर एमपी जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार...


बिलासपुर 19 जुलाई 2025।बिलासपुर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। तोरवा पुलिस और एसीसीयू की टीम ने दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से 284 किलो गांजा, एक कार और तीन मोबाइल समेत करीब 35 लाख रुपये की सामग्री जब्त की गई है।

एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देशन में पुलिस लगातार नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में एसीसीयू को सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में गांजा का परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को तोरवा के जगमल चौक में घेराबंदी कर सफेद रंग की मारुति अर्टिगा को रोकने की कोशिश की। इस पर कार का ड्राइवर गाड़ी भगाने की कोशिश कर रहा था, जिसे मौके पर ही दबोच लिया गया। पुलिस ने कार सवार गजेंद्र गोस्वामी उर्फ बिट्टू (26) निवासी मंडला और नयन कुमार (25) निवासी सिवनी मध्यप्रदेश को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान कार से ब्राउन टेप में पैक 284 पैकेट गांजा मिला। इसका वजन 284 किलो था। साथ ही दो एंड्रॉयड मोबाइल और एक आईफोन भी जब्त किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने गांजा ओडिशा से लाना बताया है। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस अब आरोपियों की पूरी नेटवर्क की जांच कर रही है और वित्तीय लेनदेन की भी छानबीन की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments